Kanpur में व्यापारी से लिफ्ट मांगने के बहाने की थी लूटपाट, पुलिस ने तीन गैंगस्टरों को किया गिरफ्तार

Kanpur में व्यापारी से लिफ्ट मांगने के बहाने की थी लूटपाट, पुलिस ने तीन गैंगस्टरों को किया गिरफ्तार

कानपुर, अमृत विचार। बांदा के व्यापारी से लिफ्ट मांगने के बहाने लूटपाट करने वाले तीन शातिर बदमाश गैंगस्टरों को चकेरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 27 फरवरी की रात को वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से तीनों को गिरफ्तार किया है। 
      
डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र के पतरा गांव में रहने वाले शिवम विश्वकर्मा के साथ घटना हुए थी। 27 फरवरी को वह बाइक से कानपुर आ रहा था। इस दौरान फतेहपुर के चौडगरा में एक अनजान युवक ने उससे लिफ्ट मांगी। इस पर शिवम ने उसे बाइक में बैठा लिया। उस युवक ने चकेरी के कोयला नगर में बाइक रोकने को कहा। इसके बाद बातचीत में उलझा लिया। इस बीच पीछे से उसका साथी भी आ गया इसके बाद दोनों ने उससे मारपीट कर बाइक और बैग में रखे 20 हजार रुपये लूट लिए। 

इसके बाद आरोपी भाग निकले। इसके बाद पीड़ित ने  रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए तो संदिग्ध नजर आए। इसके साथ ही सर्विलांस की मदद से भी संदिग्धों के मोबाइल नंबरों की जांच की गई। पुलिस ने बुधवार को गणेश मैदान चकेरी से लूट करने वाले बदमाश विमान पुरी सनिगवां रोड चकेरी निवासी सूरज कुमार, न्यू पीएसी लाइन गिरजा नगर निवासी शीबू उर्फ वीरेंद्र कुमार और सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के न्यू आजाद नगर निवासी अरुण गुप्ता उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर लिया। 

तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। डीसीपी के अनुसार बदमाश सूरज कुमार के ऊपर छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। सूरज रेलबाजार थाने से गैंगस्टर भी है। इसके साथ ही गैंग का दूसरा साथी शीबू उर्फ वीरेंद्र के खिलाफ आठ आपराधिक मुकदमे हैं। वह चकेरी से गैंगस्टर है। जबकि तीसरा साथी अरुण गुप्ता उर्फ विक्की के खिलाफ 13 मुकदमे दर्ज हैं। अरुण गुप्ता उर्फ विक्की के खिलाफ भी चकेरी पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी।

यह भी पढ़ें- इटावा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बोले- पार्टी यूपी की सभी विधानसभा सीटों पर कर रही चुनाव लड़ने की तैयारी, ये भी कहा...

 

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर
Kanpur में ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत: 2 दिन पहले भाभी ने घर पर लगाई थी फांसी, परिजन बोले- सदमे में था, जानिए पूरा मामला
Hardoi News : सीतापुर से चोरी हुआ था बच्चा, हरदोई पुलिस ने आंध्र प्रदेश से किया बरामद
बच्चों में पेट दर्द की बढ़ती समस्या, जांच में बीमारी का नहीं चलता पता, SGPGI के डॉ. अजय ने बताई वजह
प्रयागराज : संविदात्मक विवाद में दाखिल रिट याचिका में नए अधिकारों की मांग स्वीकार्य नहीं
Bahraich News : तेंदुए के हमले में बालक की मौत, गेहूं के खेत में मिला क्षत विक्षत शव