Kanpur News : बाबूपुरवा में मन्दिर, नाले व फुटपाथ पर अतिक्रमण ढहाया, नशेबाजी की शिकायत पर महापौर ने दी चेतावनी

Kanpur News : बाबूपुरवा में मन्दिर, नाले व फुटपाथ पर अतिक्रमण ढहाया, नशेबाजी की शिकायत पर महापौर ने दी चेतावनी

Kanpur, Amrit Vichar : महापौर जी मन्दिर के सामने फुटपाथ पर रखी गुमटी पर रोज अराजकतत्वों और नशेबाजी की भीड़ लगती है। स्थानीय लोगों का निकलना दूभर है। यह शिकायत मंगलवार को महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम के तहत वार्ड 80 बाबूपुरवा में लगे शिविर में लोगों ने महापौर से की। जिसपर महापौर ने मौके पर पहुंचकर बुलडोजर की कार्रवाई की गई। मन्दिर के आस-पास नाले व फुटपाथ पर 7 कच्चे अतिक्रमण ढहाया गया। इस दौरान महापौर ने चेतावनी भी दी।

पीपलेश्वर महादेव पार्क के आस पास अवैध रूप से अतिक्रमणकारियों के द्वारा पक्का निर्माण कर लिया गया जिस पर महापौर ने जोनल अधिकारी सीपी सिंह को सभी अतिक्रमणकारियों के जमीन के कागज की जांच करने के निर्देश दिये। महापौर ने कहा कि कागज़ सही नहीं हों तो सभी को नोटिस देकर स्वतः खाली करने के निर्देश दिये जाएं। यदि नोटिस के बाद भी अतिक्रमण नही हटा तो बुलडोजर से कार्रवाई करायी जाये।

वार्ड 80 में सबसे अधिक समस्या अतिक्रमण, और जलकल के संबंध से थीं यहां कुल 13 समस्याएं थीं। जिसमें 5 का मौके पर निस्तारण करा दिया गया। दूसरा कार्यक्रम वार्ड 36 ज्वाला पार्क बगाही मे आयोजित हुआ। जिसमें वार्ड की जनता ने बताया की यहां पर साफ सफाई के लिए कोई भी कर्मचारी नहीं आता। जिसपर महापौर ने जेडएसओ को तत्काल मौके पर जाकर निस्तारण कराने का आदेश दिया। यहां कुल 15 शिकायतें आईं जिसमें 6 का मौके पर निस्तारण करा दिया गया।

यह भी पढ़ें- kannauj news : परीक्षार्थियों व सॉल्वरों समेत 10 पर रिपोर्ट, 5 को जेल

ताजा समाचार

बरेली: पांच साल से मीटरों में गड़बड़ी का खेल, कई करोड़ रुपये के घोटाले की आशंका
IAS अभिषेक के निलंबन पर बोले अखिलेश यादव- इस भ्रष्टाचार का अंतिम पड़ाव अधिकारी नहीं कोई और है
KGMU: सावधान तीमारदार! आपके पर्स और सामान पर नशेड़ियों की नजर, स्मैकियों पर पुलिस की नरमी उठा रही सवाल
लखनऊ: बेटी से खाने में नमक ज्यादा हो गया तो पिता ने उठाया यह आत्मघाती कदम
बरेली में समाधान दिवस पर अफसरों की लापरवाही, एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी अनुपस्थित
UP कांग्रेस के जिला एवं महानगर अध्यक्ष घोषित, सीवेंद्र प्रताप सिंह बने बहराइच के नए जिलाध्यक्ष, देखे लिस्ट