सीएम योगी के आदेश पर अंसल ग्रुप के खिलाफ FIR दर्ज, एलडीए के अमीन ने दर्ज कराई प्राथमिकी

सीएम योगी के आदेश पर अंसल ग्रुप के खिलाफ FIR दर्ज, एलडीए के अमीन ने दर्ज कराई प्राथमिकी

Amrit Vichar, Lucknow : यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर मंगलवार को गोमतीनगर थाने में अंसल ग्रुप के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई। एलडीए अमीन अर्पित शर्मा की लिखित शिकायत पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। दर्ज प्राथमिकी में मेमर्स अंसल प्रापर्टीज एंड इंफ्रा लिमिटेड प्रोमटर्स, प्रवण असंल, सुशील असंल, फ्रेन्सेटी पैट्रिका अटकिंशन और डायरेक्टर विनय कुमार सिंह को दोषी बनाया गया है। हालांकि, इस कार्रवाई के बाद पूरे ग्रुप में अफरा-तफरी का माहौल बना है।

प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के मुताबिक, लखनऊ विकास प्राधिकरण के अमीन अर्पित शर्मा की लिखित शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है। लिखित शिकायत में विभाग के अमीन ने बताया कि वर्ष 2005 की तत्कालीन सरकार में  मेसर्स अन्सल प्रापर्टीज एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर ने सुल्तानपुर रोड पर 1765 एकड़ की हाईटेक टाउनशिप का विकास किये जाने हेतु चयन किया गया था, जिसका डिटेल्ड टेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) वर्ष 2006 में स्वीकृत हुई थी। बताया कि अंसल ग्रुप को 1765 एकड़ से बढ़ाकर 3530 एकड़ प्रथम विस्तार  के लिए जमीन स्वीकृति की गई थी। इस प्रकार एकड़ द्वितीय विस्तार सहित 6465 एकड वर्ष 2015 में जमीन स्वीकृत हुई थी। जिसमें रिहायशी टाउनशिप बनाने की बात कर तमाम तरह की सुख-सुविधा देने का दावा किया था। अमीन का आरोप है कि अंसल ग्रुप के मालिकान की मंशा शुरू से ही छल कपट कर धोखाधड़ी करने की थी। ग्रुप के प्रमोटर्स  प्रणव अंसल,  सुशील अंसल व अन्य अज्ञात ने  प्राधिकरण के पक्ष में बंधक भूमि को जालसाजी एवं धोखाधड़ी करते हुए को अन्य को बेच दिया गया है।

आरोप है कि स्वीकृत टाउनशिप में कंपनी ने स्वयं की खरीदी गई जमीन के अलावा ग्राम समाज, सीलिंग, तालाब, राज्य सरकार के नाम दर्ज, चक मार्ग, नवीन परती, बंजर, नहर और नाली की जमीन अपने प्रोजेक्ट में शामिल कर लिया। इसकी जानकारी प्राधिकरण को नहीं दी। जब जांच हुई तो इसका खुलासा हुआ।

अंसल ग्रुप (Ansal Group) यूपी के सबसे बड़े बिल्‍डरों में से एक है और इसके नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ सहित कई शहरों में बड़े-बड़े प्रोजेक्‍ट चल रहे हैं। बता दें कि लखनऊ के सुशान्त गोल्फ सिटी में लगभग 20 से अधिक आपराधिक वाद दर्ज किया गया है। जिसमें आरोप पत्र भी प्रेषित है पर मा० न्यायालय ने संजान भी ले लिया है। उक्त कम्पनी व उसके उपरोक्त प्राधिकारियों द्वारा बडे पैमाने पर सामान्य जन व शासन से छल, कूटरचना, आपराधिक न्यास भंग व सार्वजनिक सम्पत्तियों पर अवैध रूप से कब्जा कर उसे प्लाटिंग कर बेच कर अरबों रूपयों का अर्थार्जन करके संगठित अपराध सिंडिकेट का भी अपराध कारित किया गया है। अत उपरोक्त के दृष्टिगत आपसे अनुरोध है।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच में मिले तथ्यों व साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने अंसल ग्रुप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

वहीं सीएम योगी ने भी निवेशकों से कहा कि प्रदेश के किसी भी जनपद में वह अंसल ग्रुप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा सकते हैं। निवेशकों के साथ धोखाधड़ी  बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगी और सभी निवेशक अपने हितों को सुरक्षित करने व कोर्ट में अपने पक्ष को मजबूत बनाने के लिए समूह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। 

यह भी पढ़ें- लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी बसाने वाला अंसल समूह दिवालिया : निवेशकों की कमाई फंसाने पर सीएम ने समूह पर एफआईआर के दिए निर्देश

 

 

ताजा समाचार

Etawah: पटना-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, तेज आवाज के साथ पत्थर शीशे से टकराए, सहमे यात्री
शंभू बॉर्डर पर यातायात बहाल, खनौरी में रास्ता खोलने की तैयारी...आक्रोशित किसानों ने किया प्रदर्शन
Kanpur Metro: पांच अंडरग्राउंड स्टेशनों पर इंस्टॉल की गईं अत्याधुनिक सुरक्षा मशीनें, UPMRC के एमडी बोले- यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा हमारी प्राथमिकता
मुरादाबाद : शहीद एक्सप्रेस का एसी टू कोच खराब, यात्री हुए हलकान
Etah News | एटा में कलयुगी बाप ने क्यों की बेटी की हत्या? गांव में फैली दहशत.. मामा ने खोला राज..
मुरादाबाद : नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म में दोषी को 20 साल कारावास की सजा