Kanpur में वीडियो कॉल करके युवक ने दी जान: पड़ोसी महिला पर ये गंभीर आरोप... FIR दर्ज

Kanpur में वीडियो कॉल करके युवक ने दी जान: पड़ोसी महिला पर ये गंभीर आरोप... FIR दर्ज

कानपुर, अमृत विचार। मूलगंज थानाक्षेत्र में हुई युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की घटना के बाद पड़ोसी महिला के खिलाफ आत्महत्या के उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि मौत से पहले बेटे ने वीडियो और ऑडियो कॉल की थी। मोबाइल रखकर फंदा लगाया और कान में ईयरबड लगा था। आरोप है, कि महिला उसे ब्लैकमेलिंग कर रही थी। जिस कारण उसने घटना को अंजाम दिया। 

मूलगंज निवासी शुभम गुप्ता ने 15 मार्च को फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक के पिता सुनील कुमार गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बेटे के जाने देने वाले दिन उनकी पत्नी मधु गुप्ता बेटे को जगाने के लिए उसके कमरे गई थी। कमरे में पहुंचते ही वह चीख निकल गई। वह जब शोर मचने पर कमरे में पहुंचे तो कमरे में बेटे शुभम का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। पिता के अनुसार उसके करीब फोलडिंग पलंग और मेज रखी थी, उसका मोबाइल खड़ा करके दीवार में बनी स्लाइड में रखा हुआ था। उसके कान में ईयरबड लगा हुआ था।

देखने से साफ पता चला कि बेटे ने किसी को वीडियो कॉल करके जान दी है। सूचना पर पहुंची मूलगंज पुलिस ने जांच शुरू की तो देखा कि बेटे ने आखिरी बार पड़ोसी में रहने वाली निधि तिवारी को वीडियो और ऑडियो कॉल किया था। इसके बाद निधि की कई मिस्ड कॉल थीं। इससे साफ हो गया कि मौत से पहले निधि को ही वीडियो कॉल की थी।

पिता ने बताया कि वह बेटे से अनुचित मांग करके ब्लैकमेल कर रही थी। इसी से त्रस्त होकर बेटे ने जान दे दिया। इस संबंध मूलगंज प्रभारी निरीक्षक रीकेश कुमार सिंह के अनुसार मृतक के पिता सुनील कुमार गुप्ता की तहरीर पर मोहल्ले में रहने वाली महिला निधि तिवारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर