लखीमपुर खीरी : हेमंत राय बने सदर कोतवाल, 14 थाना प्रभारी बदले
एसपी पीआरओ पलिया थानाध्यक्ष बने

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। एसपी संकल्प शर्मा ने मंगलवार की देर रात बड़ा फेरबदल किया है। उन्होंने शहर कोतवाली समेत 14 थानों के प्रभारियों को इधर से उधर किया है। एसपी पीआरओ अब थाना पलिया के एसओ होंगे।
एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि मझगई प्रभारी निरीक्षक को थाना फ़रधान, शहर कोतवाल अंबर सिंह को थाना संपूर्णानगर, एसओ पढ़ुआ निराला तिवारी को थाना मैलानी, प्रभारी निरीक्षक हैदराबाद शिवा जी दुबे को थाना मितौली, पुलिस चौकी ओयल प्रभारी एसआई प्रवीर गौतम को थानाध्यक्ष हैदराबाद के पद पर भेजा गया। कस्बा पलिया चौकी प्रभारी एसआई सुनील मलिक को थानाध्यक्ष भीरा, मितौली प्रभारी निरीक्षक राजू राव को इसी पद पर थाना मझगई भेजा है। इंस्पेक्टर सतीश चंद्र को ढकवा पुलिस चौकी से थाना गौरीफंटा का प्रभारी निरीक्षक बनाया है। थाना भीरा प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज कुशवाहा अब थाना पढ़ुवा के प्रभारी निरीक्षक होंगे। प्रभारी निरीक्षक थाना खीरी हेमंत राय अब कोतवाली सदर के प्रभारी निरीक्षक होंगे। थाना खमरिया प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार उपाध्याय को इसी पद पर थाना खीरी भेजा है। संपूर्णानगर प्रभारी निरीक्षक ओपी राय को थाना खमरिया भेजा गया है। संकटा देवी चौकी इंचार्ज श्रद्धा सिंह अब महिला थाना की एसओ होंगी। एसपी पीआरओ पंकज त्रिपाठी को थानाध्यक्ष पलिया बनाया गया है।