UP Board Exam 2025 : यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन 19 से, 213321 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, 10 पर एफआईआर

Prayagraj, Amrit Vichar यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कापियों का मूल्यांकन 19 मार्च से शुरू होने जा रहा है। जो 15 दिन में पूरा होगा। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने मंगलवार को बताया कि कापियों का मूल्यांकन 15 दिन में पूरा होगा। मूल्यांकन के लिए प्रदेश में 261 केन्द्र बनाए गये है। सचिव ने बताया कि मूल्यांकन प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक होगा। मूल्यांकन के लिए परीक्षकों की सूची तैयार हो रही है जो शीघ्र संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों को भेज दी जाएगी।
213321 छोड़ी परीक्षा, 10 पर एफआईआर
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान मंगलवार को 213321 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। पहली पाली में 200363 और दूसरी पाली में 12958 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। बुलन्दशहर और एटा में 1-1 साल्वर पकड़े गए हैं। प्रयागराज में आठ फर्जी कक्ष निरीक्षक पकड़े गए हैं जिनके खिलाफ मऊआइमा थाने में एफआईआर दर्ज हो गयी है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने कहा कि जिस भी परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी पाई जाएगी, संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी
यह भी पढ़ें- Court's decision : मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र के अभाव में सेवा पुस्तिका में दर्ज जन्मतिथि ही मान्य