मुरादाबाद : रोजगार मेलों में नौकरी मिलने से बदल रही बेरोजगारों की जिंदगी, अब तक इतने अभ्यर्थियों को मिली नौकरी
एक साल में दोगुने से अधिक को मिली विभिन्न कंपनियों में नौकरी, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में वर्ष 2023 में पंजीकृत 7004 में से 2384 को मिला अवसर

वर्ष 2024 में पंजीकृत 7748 बेरोजगारों में से 5849 को मिली सफलता
मुरादाबाद, अमृत विचार। रोजगार मेले के आयोजन से बेरोजगारों की जिंदगी बदल रही है। वर्ष 2024 में सेवायोजन विभाग में पंजीकृत 7748 में से 5849 को विभिन्न कंपनियों में नौकरी मिल गई। जो वर्ष 2023 के आंकड़े से दोगुने से भी अधिक है। जिसके चलते विभाग में शिक्षित बेरोजगारों के पंजीकरण की संख्या भी बढ़ रही है।
बीच के कई वर्षों में सेवायोजन कार्यालयों में पंजीकृत बेरोजगारों को रोजगार का उचित अवसर न मिलने से पंजीकरण कराने वाले भी निराश हो रहे थे। जिससे नया पंजीकरण संख्या उम्मीद के अनुरूप नहीं हो रहा था। लेकिन, अब रोजगार मेले के माध्यम से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का असर दिखने लगा है। न सिर्फ उत्तर प्रदेश व दूसरे राज्यों की बल्कि विदेशी कंपनियों के प्रतिनिधि भी यहां के योग्य अभ्यर्थियों को अपने कंपनी में बेहतर विकल्प दे रहे हैं। अच्छी कमाई से आर्थिक स्थिति में सुधार होने से प्रेरित होकर दूसरे शिक्षित बेरोजगार युवाओं को भी पंजीकरण के लिए विभाग की वेबसाइट पर सर्च करने की रुचि पैदा हो गई है।
आनलाइन पंजीकरण होने से पंजीकरण बढ़ने लगा है। वहीं रोजगार मेले के आयोजन से मिल रहे बेहतर अवसर से भी युवाओं का रुझान सेवायोजन कार्यालयों की ओर झुका है। अब कार्यालय में आने के अलावा रोजगार पोर्टल पर नौकरी के लिए सर्च करने वालों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है। 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में रोजगार पाने वालों की संख्या दोगुना से अधिक हो गया है।
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत शिक्षित बेरोजगारों को विभिन्न कंपनियों में निरंतर रोजगार का अवसर मिल रहा है। रोजगार मेले में कैंपस प्लेसमेंट के लिए कई प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि साक्षात्कार के लिए आते हैं। इसमें साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थियों को बेहतर सैलरी पैकेज पर कंपनियां नियोजित कर रही हैं। वर्ष 2024 में 5849 अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में नौकरी का अवसर मिला है। आगे भी और बेहतरी का प्रयास जारी रहेगा। - रत्नेश चंद्र, सहायक निदेशक सेवायोजन, मुरादाबाद
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : अवैध निर्माण को तीन दिन में गिरा दें, नहीं तो बुलडोजर चलेगा