फरीदाबाद में युवक गिरफ्तार, आतंकी साजिश की आशंका, अयोध्या पहुंची जांच एजेंसियां

आरोपित युवक के पिता को उठाया, परिवार ने दी सफाई

फरीदाबाद में युवक गिरफ्तार, आतंकी साजिश की आशंका, अयोध्या पहुंची जांच एजेंसियां

अयोध्या, अमृत विचार। हरियाणा के फरीदाबाद में गुजरात ATS, फरीदाबाद STF और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आतंकी कनेक्शन के संदेह में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान 19 वर्षीय अब्दुल रहमान के रूप में हुई है। अब्दुल अयोध्या के मिल्कीपुर क्षेत्र स्थित मंजनाई गांव का निवासी बताया जा रहा है।

आरोपित के पास से हैंड ग्रेनेड मिलने की बात भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल हैंड ग्रेनेड को निष्क्रिय कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात को सुरक्षा एजेंसियां अयोध्या स्थित अब्दुल रहमान के घर पहुंची और जांच शुरू की, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।

आरोपित की मां के मुताबिक अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी और घर पर जांच तक की कहानी उनके परिवार के लिए एक सदमे जैसी रही। घर पर चल रही जांच के दौरान, अब्दुल की मां आसमीन ने दावा किया कि उनका बेटा निर्दोष है और उसे झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमारा बेटा दिल्ली गया था और चार मार्च को घर लौटने वाला था। रात को पुलिस आई और हमें बताया कि वह आतंकी है। घर में मौजूद परिवार के सदस्यों को बाहर निकालकर जांच की गई और सबूत जुटाए गए।

अब्दुल के पिता, अबू बकर को पुलिस ने सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घर से कुछ दस्तावेज और पासबुक भी जब्त की हैं, हालांकि परिवार का कहना है कि यह सब कुछ बिना किसी ठोस कारण के किया गया। आसमीन ने बताया कि उनका बेटा एक गंभीर दिल की बीमारी से जूझ रहा है और अहमदाबाद में पांच साल की उम्र में उसका ऑपरेशन हुआ था। वह ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। अब्दुल का परिवार यह भी बताता है कि वह छह माह पहले जमात के लिए गया था और इस दौरान उसने फैजाबाद, दिल्ली और विशाखापट्टनम की यात्रा की थी। अब्दुल का नाम गांव के कुछ लोगों के साथ जोड़ा जा रहा था, जिन्होंने बताया कि उसका व्यवहार पिछले कुछ समय से बदल गया था। हालांकि, वह गांव में अपने दोस्तों के साथ ही अधिक समय बिताता था और दिन में ई-रिक्शा चला कर घर का खर्च उठाता था। अब्दुल के परिवार का कहना है कि वह पूरी तरह निर्दोष है और उसे फंसाया जा रहा है।

यह भी पढ़ेः बहराइचः प्रशासन की लापरवाही लोगों पर भारी, आवारा कुत्तों के हमले में छह घायल 

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे