Video: कैसे देखें फ्री में IPL, यहां मिल रही पूरी सुविधा
1.png)
लखनऊ, अमृत विचारः आईपीएल (IPL) सीजन में आप अपने फेवरेट क्रिकेटर्स को फ्री में देख सकते हैं। जी हां क्रिकेट प्रेमियों के लिए रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने एक बड़ा ऑफर पेश किया है। कंपनी ने कहा है कि जियो का सिम चलाने वाले या नया सिम खरीदने वाले ग्राहकों को बिना कोई अतिरिक्त पैसा खर्च किए फ्री में ही 90 दिन यानी पूरे तीन महीने तक हॉटस्टार (Jio Hotstar) देखने का मौका मिलेगा। कंपनी मोबाइल और टीवी दोनों पर ही फ्री हॉटस्टार की सुविधा दे रही है। इसके अलावा कंपनी ने 50 दिन का जियोफाइबर (Jiofibre) या एयरफाइबर का फ्री टायल का भी ऑफर दिया है।
जियो ने सोमवार को ही ये ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि पुराना जियो सिम चलाने वाले हों या नया सिम खरीदने वाले, दोनों ही ग्राहकों को इसकी सुविधा मिलेगी। इसके लिए बस आपको एक फिक्स अमाउंट से ज्यादा का रिचार्ज कराना होगा, जिसमें पहले से मौजूद डाटा और कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी।
कितने का करना होगा रिचार्ज
जियो ने अपनी घोषणा में कहा है कि नए या पुराने ग्राहकों को सिर्फ 299 रुपये या इसके ऊपर वाला प्लान रिचार्ज करना होगा और क्रिकेट सीजन में हॉटस्टार फ्री में देखने का मौका मिल जाएगा। इसमें न सिर्फ यूजर्स को डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी, बल्कि ओटीटी का भी पूरा मजा मिलेगा। जियो के इस ऑफर का फायदा 17 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच उठाया जा सकता है.
299 रुपये के रिचार्ज में 90 दिन का फ्री जियोहॉटस्टार मिलेगा, जो टीवी और मोबाइल पर 4K कैटेगरी में देखा जा सकेगा। इसके अलावा 50 दिन का फ्री जियोफाइबर और एयरफाइबर ट्रायल कनेक्शन भी मिलेगा, जिसे घर पर लगाकर तेज इंटरनेट स्पीड का फायदा लिया जा सकता है। जियोफाइबर के साथ 800 प्लस टीवी चैनल, 11प्लस ओटीटी ऐप, अनलिमिटेड वाईफाई का भी फायदा मिलेगा।
अब कुछ लोग सोच रहे होंगे की उन्होंने तो अभी रिचार्ज किया तो उन्हें TENSION लेनी की जरूरत नहीं है। जिन ग्राहकों ने 17 मार्च से पहले रिचार्ज करा लिया है, वे भी 100 रुपये का ऐड-ऑन पैक लेकर ऑफर का लाभ ले सकेंगे। प्लान के साथ 1.5 जीबी डाटा भी प्रतिदिन मिलेगा. जियो हॉटस्टार का पैक 22 मार्च से एक्टिवेट होगा, जो 90 दिनों के लिए लागू रहेगा।
VIDEO-
यह भी पढ़ेः Video: माता वैष्णो देवी मंदिर के पास शराब पी रहे थे ओरी! आठ लोगों पर FIR दर्ज