IITian बाबा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, झोले में मिला कुछ ऐसा कि अधिकारी भी हो गए हैरान

IITian बाबा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, झोले में मिला कुछ ऐसा कि अधिकारी भी हो गए हैरान

जयपुर। पुलिस ने IITian बाबा अभय सिंह को जयपुर के रिद्धि-सिद्धि क्षेत्र स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई बाबा के आत्महत्या करने की धमकी देने के बाद की है। जांच में पुलिस को बाबा के झोले से गांजा और अन्य तरह के नशीले पदार्थ मिले हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक IITian बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर खुदकुशी करने की बात कहते हुए पोस्ट किया था। सोशल मीडिया पर पोस्ट सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और IITian बाबा को होटल से गिरफ्तार कर लिया।

शिप्रापथ थाना के एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पुलिस टीम लोकेशन के आधार पर होटल पहुंची और जिस कमरे में बाबा रुके थे, वहां छापा मारा। बाबा को हिरासत में लेने के बाद कमरे की तलाशी ली गई, जिसके बाद गांजा और अन्य नशीले पदार्थ मिले हैं। बाबा को थाने लाया गया है, साथ ही पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि बाबा ने आत्महत्या करने की धमकी क्यों दी और उनके पास मिले नशीले पदार्थ का स्रोत क्या है। पुलिस के मुताबिक बाद में बाबा को जमानत पर छोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-कांग्रेस प्रवक्ता ने किया रोहित शर्मा का अपमान, बताया 'मोटा' और सबसे खराब कप्तान, भाजपा ने किया पलटवार