Kanpur: सीएसजेएमयू में अकादमिक प्रशासनिक पदों पर बड़ा बदलाव, सस्टेनेबिलिटी एंड एसडीजी गोल्स का नया विभाग हुआ शुरू
.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। सीएसजेएमयू में 30 प्रशासनिक व अकादमिक पदों पर बदलाव के साथ सस्टेनेबिलिटी एंड एसडीजी गोल्स नामक नया विभाग शुरू किया गया है। इसका निदेशक डॉ हिमांशु त्रिवेदी को नियुक्त किया गया है। कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक का कहना है कि विश्वविद्यालय को अकादमिक, रिसर्च, सस्टेनेबिलिटी व इनोवेशन के क्षेत्र में और आगे ले जाने के लिए प्रशासनिक और अकादमिक स्तर पर महत्वपूर्ण परिवर्तन किए गए हैं। ये बदलाव हमारी शैक्षणिक गुणवत्ता, प्रशासनिक दक्षता मजबूत करेंगे।
किसको मिली क्या जिम्मेदारी
प्रो. अंशु यादव अब विश्वविद्यालय की नई डीन स्टूडेंट वेलफेयर होंगी। डॉ शशिकांत त्रिपाठी नए चीफ प्रॉक्टर बनाए गए हैं। प्रो. नीरज कुमार सिंह को डीन प्रशासन की जिम्मेदारी मिली है। डॉ. नमिता तिवारी रिसर्च एंड डेवलपमेंट तथा डॉ. अनुराधा कलानी प्रोजेक्ट्स एंड एक्सटर्नल रिसोर्स जनरेशन की डीन होंगी। शिवांशु सचान को निदेशक-हॉस्पिटेलिटी नियुक्त किया गया है। डॉ. संदेश गुप्ता प्लेसमेंट निदेशक बने हैं। डॉ. राबिन्स पोरवाल को निदेशक इन्टर्नशिप एंड अपरेन्टिसशिप तथा डॉ सिधांशु राय को निदेशक एल्यूमनाई का प्रभार मिला है। डॉ. विवेक सिंह सचान निदेशक एल्यूमनाई (विवि परिसर) होंगे। प्रो सुधांन्शु पाण्डिया निदेशक इन्टरनेशनल रिलेशन्स एंड एकेडमिक कोआपरेशन्स होंगे।
चार स्कूल्स व विभागों में भी बदलाव
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में डॉ विशाल शर्मा विभागाध्यक्ष और सहायक विभागाध्यक्ष डॉ ओम शंकर गुप्ता बनाए गए हैं। अटल बिहारी वाजपेई स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज में डॉ पंकज द्विवेदी को निदेशक और सहायक निदेशक दिव्यांशु शुक्ला व मयूरी सिंह को नियुक्त किया गया है। सौरभ त्रिपाठी को स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट के निदेशक और सहायक निदेशक सिद्धार्थ सिंह होंगे। स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेस में डॉ. मुनीश रस्तोगी निदेशक और डॉ धीरज कुमार व डॉ हिना वैश सहायक निदेशक नियुक्त हुई हैं।