कानपुर में गर्मी शुरू...बिजली नहीं आने से 50 से ज्यादा क्षेत्र के लोग हुए परेशान: केस्को ने किया ये काम, आज यहां रहेगी कटौती 

कानपुर में गर्मी शुरू...बिजली नहीं आने से 50 से ज्यादा क्षेत्र के लोग हुए परेशान: केस्को ने किया ये काम, आज यहां रहेगी कटौती 

कानपुर, अमृत विचार। मार्च माह शुरू होते ही बिजली का सितम भी चालू हो गया है, रविवार को 50 से ज्यादा क्षेत्रों में सुबह से लेकर शाम तक बिजली गुल रही। दिन में बिजली नहीं आने की वजह से क्रिकेट प्रेमियों को भारतीय टीम की बैटिंग देखना नसीब नहीं हुआ। इसके अलावा बढ़ रहे तापमान की वजह से लोगों को हल्की गर्मी का सामना करना पड़ा, ऐसे में लोगों ने कई बार केस्को के टोल फ्री नंबर पर कॉल किया, लेकिन उन्हें सटीक उत्तर नहीं मिल सका। 

कानपुर विद्युत आपूर्ति कंपनी ने शहर के मोती विहार, रंजीत नगर, लाजपत नगर, सर्वोदय नगर, गूबा गार्डन, न्यू बारा सिरोही, बारा सिरोही, इस्पात नगर जी-27, मीता सराय, पॉलीमार क्षेत्र, चावला मार्केट, देवीगंज, किदवई नगर ओ-ब्लाक, सैय्यद नगर, यूनाइटेड नगर, रूमा एक्सेस कॉलेज क्षेत्र, छबीलेपुरवा 150 फिट रोड, तेल मिल और झाड़ी बाबा के फीडर नंबर 138 व 139 में शट्डाउन लिया, जिसकी वजह से इन क्षेत्रों सुबह 10 बजे से लेकर शाम करीब पांच बजे तक बिजली नहीं रही।

बिजली नहीं आने की वजह से इन क्षेत्रों के एक लाख से अधिक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़। कई लोगों के सामने पानी का संकट भी गहरा गया। घंटों तक बिजली नहीं आने की वजह से लोगों ने केस्को के टोल फ्री नंबर और संबंधित सबस्टेशन में जाकर शिकायत की, लेकिन केस्को कर्मियों द्वारा सटीक उत्तर उन्हें नहीं मिल सका।

केस्को मीडिया प्रभारी देवेंद्र वर्मा ने बताया कि लाइल पोल बदलने, यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य, आरएमयू लगाने, कंज्यूमर शिफ्टिंग कार्य, एबी केबिल डालने, वितरण परिवतर्कों में अनुरक्षण कार्य, रिकंडक्टरिंग के कार्य और पेड़ छटाई के कार्य की वजह से शटडाउन लिया गया था। 110 कर्मियों ने यह कार्य किए हैं। कार्य पूरा होने के बाद आपूर्ति बहाल की गई। 

आज यहां नहीं रहेगी बिजली 

कर्रही ठाकुर चौराहा, गुजैनी, पुष्पांजली पार्क, देवीगंज, मवाईया गांव, शिव शंकर पुरम, सिद्धनाथ घाट, दुर्गा मंदिर, दरगाह शरीफ, बीमा चौराहा, छबीलेपुरवा के 150 फीड रोड, गज्जुपुरवा, सरैया बाजार, तेल मिल, मोती नगर, रविदासपुरम, टीटी नगर, सैय्यद नगर, शिव नगर, रावतपुर गांव, कुशवाहा नगर, यूनाइटेड नगर, आजाद नगर, इंद्रा नगर, कल्याणपुर रोड, विकास नगर, लखनपुर, महाबली पुरम के सेक्टर 1,2,3,4,6,7 व 8 क्षेत्र में बिजली सुबह 10 बजे से शाम चार से पांच बजे तक नहीं रहेगी।

ये भी पढ़ें- होलिका दहन नौ ग्रहों की लकड़ी से करें; ग्रह पीड़ा मुक्ति के लिए होली पर विशेष स्नान...