Kanpur: ट्रैफिक और आरटीओ टीम की हाईवे पर घेराबंदी, 41 वाहन सीज; यहां तक चला अभियान, मचा हड़कंप

कानपुर, अमृत विचार। ट्रैफिक और आरटीओ प्रवर्तन की टीम ने संयुक्त रुप से चेकिंग अभियान चलाया और यातायात नियम तोड़ने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान 41 वाहनों की सीज करके थाने के हवाले कर दिया।
मंगलवार को आरटीओ विदिशा सिंह की अगुवाई में एआरटीओ क्रमश: अंबुज भास्कर, आरके वर्मा, डीके सिंह, दीपक जी, कहकशां खातून, यात्री कर अधिकारी अजीत सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ भौंती, सागर हाईवे पर घाटमपुर तक चेकिंग अभियान चलाया गया, जिससे हड़कंप मचा रहा। सड़क किनारे खड़े वाहनों को सीज कर दिया गया।
इसी प्रकार पुलिस उपायुक्त यातायात रवींद्र कुमार द्वारा सचान चौराहा, शास्त्री चौक का निरीक्षण किया। इसी प्रकार एडीसीपी यातायात अर्चना सिंह, पीडब्लूडी और एआरटीओ प्रवर्तन, एनएचएआई की संयुक्त टीम ने दुर्घटनाएं रोकने के लिए कानपुर-सागर हाईवे पर निरीक्षण किया और सड़क के किनारे खड़े भारी वाहनों पर कार्रवाई की गई।
इसी प्रकार टीआई दक्षिण द्वारा कानपुर प्रयागराज हाईवे, टीएसआई पश्चिम जोन द्वारा भोंती बाईपास पर रोड साइड में खड़े वाहनों को हटवाया गया और चेतावनी दी गई कि भविष्य में वाहन को पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें। ऐसे ही रामादेवी चौराहा, जीटी रोड एवं अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी चेकिंग अभियान चलाया गया।
यातायात विभाग द्वारा किए गए चालान: गलत दिशा में आने वाले 196 वाहन, दो पहिया वाहन पर 3 सवारी 42, बिना हेलमेट 21, यातायात नियम तोड़ने वाले विभिन्न धाराओं में 580 वाहन समेत कुल 839 वाहनों के चालान किये गये।
-----