LLB Exam 2025 : 14 परीक्षा केन्द्रों पर विधि की परीक्षा आज से, शामिल होंगे 21,603 परीक्षार्थी
.jpg)
सीसीटीवी कैमरे एवं सचल दल की निगरानी में होगी एलएलबी परीक्षा
Ayodhya, Amrit Vichar: : डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एलएलबी त्रिवर्षीय व पंचवर्षीय सेमेस्टर परीक्षा 19 मार्च बुधवार से दो पालियों में शुरू होगी, जो 26 मार्च तक चलेगी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न जनपदों में 14 केन्द्र बनाये गए हैं। जिसमें 21,603 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पारदर्शीपूर्ण परीक्षा कराने के लिए सभी केन्द्राध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया गया। मीडिया प्रभारी डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से बताया कि विवि से सम्बद्ध महाविद्यालयों की एलएलबी त्रिवर्षीय व पंचवर्षीय सेमेस्टर परीक्षा 19 मार्च से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगी। दो पालियों की एलएलबी परीक्षा में 21,603 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिनमें एलएलबी त्रिवर्षीय में 15,614 व पंचवर्षीय सेमेस्टर परीक्षा में 5989 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1ः30 से सायं 4ः30 बजे तक होगी। सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यो को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर दिया गया है। सचल दल व सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई जायेगी।
यह भी पढ़ें- Ayodhya News : 61 गेहूं क्रय केंद्रों के लिए 5 लाख बोरे कराए गए उपलब्ध