Bareilly: पुलिस टीम पर किया था हमला, आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Bareilly: पुलिस टीम पर किया था हमला, आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

आंवला, अमृत विचार। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला और पथराव करने वाले चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने चारों को रात में ही हिरासत में ले लिया था।

पीआरवी 0199 पर तैनात उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शनिवार शाम 5:20 बजे हेड कांस्टेबल कुलदीप कुमार, कांस्टेबल सचिन सिरोही, ड्राइवर होमगार्ड नानकराम के साथ आंवला रामनगर रोड के फुंदननगर गांव स्थित एक डेयरी के पास संदिग्ध व्यक्ति और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान रामनगर रोड की ओर से एक बाइक आ रही थी। बाइक चलाने वाले ने बाइक पर बैठे लोगों को कुछ दूर पहले ही उतार दिया।

जब बाइक से उतरकर पैदल आ रहे फुंदननगर निवासी सुरजीत से पूछताछ की तो वह अभद्रता करने लगा और वह वहां से चला गया। थोड़ी देर में वह अपने भाई रमन, जितेन्द्र और चाचा धर्मसिंह को बुला लाया और सभी पुलिसकर्मियों को गाली देते हुए पथराव करने लगे, जिसमें सभी पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।