सांसद व छह विधायकों ने किया KPL का उद्घाटन, अंकित के गीतों पर झूमा कानपुर, दर्शकों के शोर से खिला ग्रीनपार्क

सांसद व छह विधायकों ने किया KPL का उद्घाटन, अंकित के गीतों पर झूमा कानपुर, दर्शकों के शोर से खिला ग्रीनपार्क

कानपुर, अमृत विचार। रोशनी से नहाए चकाचौध ग्रीनपार्क स्टेडियम में देश की सबसे बड़ी शहरी क्रिकेट लीग कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) का उद्घाटन समारोह रविवार को भव्यता के साथ हुआ।

IMG-20250302-WA0121

आईपीएल और टी-20 की तर्ज पर आयोजित केपीएल उद्घाटन पर गायक अंकित तिवारी के गीतों पर स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट प्रेमियों के साथ दर्शक व सभी छह टीमों के खिलाड़ी झूमने लगे। गणेश वंदना और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ जय हो... गीत की गूंज ने सभी में जोश भरा। 

IMG-20250302-WA0122

गायक अंकित तिवारी ने स्टेडियम में खुले आसमान के नीचे एक के बाद एक सुन रहा है ना तू..., सनम तेरी कसम..., झूमे जो पठान..., गीत से ऐसा समां बांधा कि दूर-दूर तक दर्शक की गूंज पहुंचने लगी। करीब एक घंटे तक चले उद्घाटन समारोह में अंकित के गीत पर हर कदम थिरका। स्टेडियम में केपीएल गर्वनिंग काउंसिल के सदस्यों के साथ हजारों दर्शकों ने हाथ उठाकर केपीएल के रूप में क्रिकेट के नए अध्याय का स्वागत किया। अंकित के साथ सेल्फी लेने की होड़ दिखी।

IMG-20250302-WA0117

दर्शकों ने दर्शक दीर्घा से सेल्फी ली और केपीएल के यादगार पलों को संजोया। सांसद रमेश अवस्थी, छह विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी, अमिताभ बाजपेई, मो. हसन रूमी, गर्वनिंग काउंसिल के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर, यूपीसीए के निदेशक प्रेम मनोहर गुप्ता, रियासत अली ने लार्ड्स स्टेडियम की तरह घंटा बजाकर मैच की शुरुआत की।

IMG-20250302-WA0119

उद्घाटन मुकाबले का टॉस सांसद रमेश अवस्थी ने कराया। उन्होंने कहा कि कानपुर का क्रिकेट कई देशों में दिखेगा और चमक बिखेरेगा। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम ग्रीनपार्क में शहरी लीग के मुकाबले होने से यह युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच साबित होगा। 

IMG-20250302-WA0124

दर्शकों की भीड़ व सीटियों से स्टेडियम गूंजा 

IMG-20250302-WA0126

उद्घाटन समारोह जैसे-जैसे अपने चरम की ओर बढ़ा स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ तेजी से बढ़ती गई। मैदान में सबसे अधिक भीड़ न्यू प्लेयर्स पवेलियन और प्लेयर्स बॉलकनी में दिखी।

इसके बाद डायरेक्ट्रेट पवेलियन, ए बालकनी और ए-ग्राउंड में भी दर्शक जोश के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते दिखे। पूरे स्टेडियम में करीब दस हजार से अधिक भीड़ रही। दर्शक सीटी बजाते व अपने पसंदीदा खिलाड़ी का उत्साहवर्धन करते दिखे। 

IMG-20250302-WA0161

IMG-20250302-WA0126

IMG-20250302-WA0175

अन्नू अवस्थी व पैरा क्रिकेटर धर्मपाल ने खिंचवाई सेल्फी 

केपीएल उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों में उत्साहवर्धन के लिए पैरा क्रिकेटर धर्मपाल भी स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान कई खिलाड़ियों और दर्शकों ने उनके साथ सेल्फी खिंचवाई।

उन्होंने कहा कि शहर में इस प्रकार का क्रिकेट युवाओं को बेहतर मंच प्रदान करेगा। वहीं शहर के हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी ने भी स्टेडियम में मौजूद प्रशंसकों के साथ जमकर सेल्फी खिंचवाई।