बरेली: कम टैक्स वसूली पर चार कर समाहर्ता और एक राजस्व निरीक्षक को नोटिस

बरेली,अमृत विचार। नगर आयुक्त ने टैक्स विभाग की समीक्षा में कम वसूली पर चार कर समाहर्ताओं और एक राजस्व निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इनमें से एक कर समाहर्ता को बैठक में अनुपस्थित होने पर अनुशासनहीनता मानते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि देने के भी निर्देश दिए हैं।
नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने शनिवार शाम सभाकक्ष में टैक्स विभाग के अफसरों के साथ जोन के मोहल्लों की टैक्स वसूली की समीक्षा की। कम वसूली पर संबंधित कर समाहर्ता एवं राजस्व निरीक्षक को वसूली में सुधार लाने के निर्देश दिये। बैठक में कर समाहर्ता तुषार सिंह के अनुपस्थित होने पर नगर आयुक्त ने नाराजगी जताई।
बैठक में अनुपस्थित कर समाहर्ता के बारे में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके मिश्रा ने बताया कि समाहर्ता अधिकांश बैठक में शामिल नहीं होते हैं। कम वसूली और अनुशासनहीनता बरतने पर तुषार सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश नगर आयुक्त ने दिए हैं।
इसके अलावा कम वसूली करने वाले कर समाहर्ता राजेन्द्र कुमार, जहांजेब, कपिल कुमार और राजस्व निरीक्षक सच्चिदानंद सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं । बैठक में अपर नगर आयुक्त सुनील यादव भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: बेटे की शादी कराने का झांसा देकर तीन लाख की ठगी, FIR