कासगंज: हिंदू संगठन बोले धार्मिक भावनाएं हो रहीं आहत, शराब के ठेकों पर कसे लगाम

सोरों, अमृत विचार। होडलपुर में बने शराब के ठेकों की सारी गंदगी गोरहा नहर से आने वाले बंबा में डाली जा रही है। इस बंबा के जरिए गोरहा नहर से आने वाले जल की आपूर्ति हरि की पौड़ी में होती है। हरि की पौड़ी में जब शराब की खाली बोतलें व अन्य गंदगी बहकर हरि की पौड़ी में पहुंचती हैं तो श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत होती हैं।
इसको लेकर विश्वहिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए जिलाधिकारी मेधा रूपम को ज्ञापन दिया और शराब के ठेके हटवाने की मांग की। विहिप प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र मौर्य ने कहा कि लंबे समय से इन शराब के ठेकों को हटाने की मांग तीर्थ नगरी के लोग कर रहे हैं। कई संगठनों ने इसके लिए ज्ञापन दिया है और मुख्यमंत्री को भी ट्वीट के जरिए अवगत कराया। लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकल रहा। विहिप बजरंग दल के पदाधिकारी डीएम से मिले और उन्हें ज्ञापन देकर शीघ्र होडलपुर में शराब का ठेका हटाए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में प्रखण्ड संयोजक बजरंग दल गोविन्द महेरे, सुधांशू भारद्वाज, राज वैभव महेरे, गौरव ठाकुर, राजा ठाकुर, हर्ष राजपूत, अजय सैनी, गोविन्द तिवारी, यश महेरे, आकाश गोस्वामी, दीपक पाराशर, गोलू रावत, हरि गोविन्द ठाकुर, सूरज मौर्य, नन्ने कश्यप, दरवेश सैनी, अनुज मौर्य, राजबहादुर, लोकेश मौर्य आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।