कोहरे व धुंध के कारण वंदेभारत और तेजस जैसी प्रीमियम ट्रेनें की चाल भी बिगड़ी: 27 ट्रेनें 1 से लेकर 10 घंटे तक लेट
कानपुर, अमृत विचार। कोहरे व धुंध के कारण वंदेभारत और तेजस जैसी प्रीमियम ट्रेनें की चाल भी बिगड़ी है। बुधवार रात से गुरुवार तक 1 से 10 घंटे तक ट्रेनें लेट आकर गईं। ट्रेनों के इतजार में सेंट्रल स्टेशन, गोविंदपुरी और अनवरगंज पर बैठे यात्रियों को ठंड ने बेहाल किया। यात्री प्रतीक्षालय, लॉज फुल रहे। 620 से अधिक यात्रियों ने टिकट रद कराए। पूछताछ काउंटरों पर यात्रियों की भीड़ रही।
लंबी दूरी और दिल्ली, हावड़ा, फर्रुखाबाद व झांसी रूट से आने वाली ट्रेनें 10 घंटे तक देरी से आकर गईं। 240 यात्रियों ने कनेक्टिंग रिजर्वेशन की वजह से दूसरी ट्रेनों में सफर किया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि धुंध में दृश्यता कम होने के कारण सिग्नल दूर से नहीं दिखाई देते हैं। जिससे ट्रेनों को कॉशन के साथ गुजारा जाता है।
ये ट्रेनें रहीं लेट
- 12004 नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस 1.30 घंटे लेट
- 22824 भुवनेश्वर-तेजस राजधानी 2 घंटे लेट
- 12302 हावड़ा राजधानी 2.30 घंटे लेट
- 22416 नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत 1 घंटे लेट
- 82510 नई दिल्ली-लखनऊ तेजस 1.30 घंटे लेट
- 12452 नई दिल्ली-कानपुर केंद्रीय श्रम शक्ति एक्सप्रेस 4.30 घंटे लेट
- 64588 टूंडला-कानपुर सेंट्रल मेमू 2.45 घंटे लेट
- 09447 अहमदाबाद-पटना स्पेशल 4.30 घंटे लेट
- 12314 सियालदह राजधानी 3 घंटे लेट
- 09406 पटना-साबरमती स्पेशल 7 घंटे लेट
- 12282 नई दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो 8 घंटे लेट
- 08426 भुवनेश्वर-टूंडला स्पेशल 4.30 घंटे लेट
- 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 3.30 घंटे लेट
- 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस 2.45 घंटे लेट
- 02563 बरौनी नई दिल्ली स्पेशल 3 घंटे लेट
- 02570 नई दिल्ली दरभंगा स्पेशल 2 घंटे लेट
- 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस 2.30 घंटे लेट