सोलर सिस्टम के बावजूद चौंका रहा बिजली का बिल: Kanpur में लोगों ने की शिकायत...गलत बिलों में संशोधन करने का आदेश
On
कानपुर, अमृत विचार। सोलर रूफ टॉप सिस्टम के बाद भी बिजली के बिलों में कमी नहीं होने पर उपभोक्ताओं ने शिकायत की है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने केस्को व संबंधित बिजली विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी जारी करते हुए 15 दिन के भीतर गलत बिलों में संशोधन करने को कहा है।
सीडीओ दीक्षा जैन ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की सौर ऊर्जा संबंधित महत्वपूर्ण योजना है। घर व प्रतिष्ठानों में सौर ऊर्जा का लाभ पहुंचाने के लिए रूफ टॉप लगवाए जा रहे हैं। बिजली के बिलों में गलतियां होंगी तो इससे योजनाएं प्रभावित होंगी।
उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं होनी चाहिए। उनकी शिकायत पर फौरन अमल करना चाहिए। इससे जल्द दिक्कतें दूर हों। उन्होंने इस मामले में नेडा के अधिकारी को भी बिजली विभाग के अधिकारियों से सामंजस्य बनाने और ऐसे मामलों को लेकर नजर रखने को कहा है।