यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कानपुर-लखनऊ मेमू ट्रेन के समय में बदलाव: इन 14 ट्रेनों के नंबर भी बदले, पहले ट्रेन के आने से यात्रियों को होगी सुविधा

अब सुबह 7.55 की जगह सुबह 6.55 बजे लखनऊ के लिए होगी रवाना

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कानपुर-लखनऊ मेमू ट्रेन के समय में बदलाव: इन 14 ट्रेनों के नंबर भी बदले, पहले ट्रेन के आने से यात्रियों को होगी सुविधा

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर से लखनऊ के बीच रोजाना चलने वाली मेमू ट्रेन के समय में बदलाव िकया गया है। अब नौकरी, पढ़ाई करने लखनऊ आने वाले दैनिक यात्री कम समय में गंतव्य पहुंच सकेंगे। ट्रेन के पहले आने से 15 हजार यात्रियों को राहत होगी। इसके अलावा अन्य शहरों के लिए चलने वाली 14 मेमू ट्रेनों के नंबर भी बदल गए हैं। यात्री नए ट्रेन नंबर के अनुसार यात्रा कर सकेंगे।

कानपुर से लखनऊ काम करने के लिए रोजाना हजारों लोग आते-जाते हैं, उनके लिए सबसे आसान साधन दैनिक पैसेंजर मेमू ट्रेन है। कानपुर से चलकर लखनऊ आने वाली मेमू ट्रेन का समय पूर्व में ऐसा था कि कई बार यात्रियों को अपने काम पर जाने में विलंब हो जाता था। इस वजह से यात्रियों की वर्षों पुरानी मांग थी कि मेमू के समय को थोड़ा पहले किया जाए, जिससे कि वो लोग समय पर अपने ऑफिस पहुंच सकें। 

नव वर्ष के पहले दिन से रेलवे ने उनकी यह मांग मान ली है। उत्तर मध्य रेलवे की ओर से जारी की गई ट्रेनों की नई समय सारिणी के मुताबिक, कानपुर-लखनऊ मेमू ट्रेन अब सुबह 7.55 की जगह पर सुबह 6.55 बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी। जिसका फायदा दैनिक यात्रियों को होगा। 

कानपुर से करीब 15 हजार यात्री रोजाना लखनऊ आते जाते हैं। इसमें से सबसे अधिक यात्री ट्रेन का सहारा लेते हैं। ऐसे में ट्रेन के पहले आने से यात्रियों को राहत मिलेगी। दरअसल, कई बार ट्रेन रास्ते में विलंब हो जाती है। खासकर शीलकालीन मौसम के दौरान ट्रेन के समय पर पहुंचने को लेकर असर पड़ता है। 

इन मेमू ट्रेनों का बदला नंबर 

प्रयागराज संगम से कानपुर अनवरगंज 54101 नंबर से चलेगी। कानपुर अनवरगंज से प्रयागराज संगम 54102 नंबर से चलेगी। कानपुर सेंट्रल-रायबरेली 54154 नंबर से चलेगी। वहीं, रायबरेली से कानपुर सेंट्रल जाने वाली ट्रेन का नया नंबर 54153 होगा। फर्रुखाबाद से कानपुर जाने वाली ट्रेन 54156 नंबर से चलेगी। कानपुर से फर्रुखाबाद की ट्रेन का नंबर 54155 होगा। कानपुर अनवरगंज से फर्रुखाबाद जाने वाली ट्रेन का नया नंबर 54157 होगा। 

लखनऊ चारबाग से कानपुर सेंट्रल जाने वाली ट्रेन 64203 नंबर से चलेगी। कानपुर सेंट्रल से लखनऊ चारबाग की ट्रेन 64204 नंबर से चलेगी। इसी तरह यहां की अन्य मेमू का नंबर 64211 से 64214 किया गया है। उतरेटिया कानपुर सेंट्रल मेमू का नया नंबर 64255 होगा। कानपुर टूंडला का नंबर 64587 होगा। कानपुर से फंफूद मेमू का नंबर 64589 व 64590 होगा।

ये भी पढ़ें- कानपुर के बेला रेस्टोरेंट में छेड़छाड़ के अरोपी से पलटी महिला, पुलिस से बोली- धक्का मुक्की हुई थी...गुस्से में आरोप लगा दिया था

ताजा समाचार

विराट कोहली खेल में 'नाटकीयता' लाता है, अगर ऑस्ट्रेलिया में उसका आखिरी टेस्ट था तो यह दुखद : पैट कमिंस
Unmarried Couples की बढ़ी मुश्किलें, OYO में अब नहीं बुक कर सकते रूम, जानें क्या हुए बदलाव
मथुरा में चोरों ने भाजपा नेता के घर को बनाया निशाना, देवी-देवताओं की प्रतिमा समेत अन्य सामान चोरी 
Kanpur weather: कोहरे ने मचाया कोहराम, यातायात सेवाएं हुईं धड़ाम, यात्री परेशान, विशेषज्ञ बोले- आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में वाहन के नदी में गिरने से चार लोगों की मौत, दो लापता
लखनऊः राजधानी से बैंकॉक और भुवनेश्वर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू, विमान सप्ताह में तीन दिन होंगे संचालित