बिगड़ा मौसम तो बिगड़ी तबीयत, ओपीडी में भीड़
हल्द्वानी, अमृत विचार: मौसम बिगड़ने के साथ ही लोगों की तबीयत भी बिगड़ रही है। हल्द्वानी में एक सप्ताह के अंदर दो बार बारिश हो चुकी है। बारिश, कोहरा और पाला लोगों के स्वास्थ्य पर असर डाल रहा है। इस वजह से सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार आदि के रोगियों की संख्या बढ़ रही है।
सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल के फिजिशियन वार्ड में मरीजों की सुबह के समय लंबी कतार रही। मरीजों का एक-एक घंटे में नंबर आ रहा था। ज्यादातर मरीज सीजनल वायरल के थे। पीएमएस डॉ. केके पांडे ने बताया कि मौसम बार-बार बदल रहा है। ठंड तो पड़ ही रही है साथ ही बारिश, पाला और कोहरा भी पड़ रहा है। जिस वजह से लोग बीमार हो रहे हैं। बताया कि अस्पताल में सीजनल बीमारियां जैसे सर्दी, खांसी, जुकाम के उपचार के लिए पर्याप्त दवाएं मौजूद हैं। यही हाल डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल का है। यहां भी मरीजों की भीड़ है। मेडिसन विभाग की ओपीडी में ही मरीजों की सबसे ज्यादा भीड़ थी।
प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही निर्देश जारी किया था। अस्पताल में पर्याप्त दवाओं के पर्याप्त इंतजाम कर दिए गए हैं। कहा कि सीजनल सर्दी, खांसी-जुकाम चार से पांच दिन में ठीक हो रहा है। घबराने की जरूरत नहीं है। केवल डॉक्टरों की सलाह पर ही दवाएं लें।
डॉक्टरों की सलाह-
1-गुनगुना पानी का सेवन करें।
2-बारिश और पाले से बचें।
3-लेयर में गर्म कपड़े पहनें।
4-बाहर का खाना बिल्कुल न खाएं।
5-मास्क का इस्तेमाल करें।