कासगंज: गोयती में चल रहा था हरे पेड़ों पर कटर, काटे गए 25 वृक्ष, वन विभाग ने की कार्रवाई

सोरों कोतवाल ने वन विभाग को दी सूचना, मौके से जब्त की लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली

कासगंज: गोयती में चल रहा था हरे पेड़ों पर कटर, काटे गए 25 वृक्ष, वन विभाग ने की कार्रवाई

सोरों, अमृत विचार। जिले में प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद हरे पेड़ों पर लकड़ी माफिया कटर चला रहे हैं। वे हरे वृक्षों को काटकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसी क्रम में सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव गोयती में हरे वृक्षों पर कटर चलाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही सोरों इंस्पेक्टर ने वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया और अवैध कटान कर रहे ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की।

सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव गोयती निवासी मलिखान के खेत में नीम और जामुन के वृक्ष खड़े थे। मलिखान सिंह ने बिना वन विभाग की अनुमति के ही 25 वृक्षों के कटान का ठेका राधेश्याम निवासी खैरपुर को दे दिया। राधेश्याम बुधवार की शाम पेड़ों का कटान करवा रहे थे, तभी सोरों कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर ठेकेदार मजदूरों के साथ भाग गया। इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने घटना की सूचना वन क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार को दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौके से लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर ली। टीम को बाग में 13 नीम और 12 जामुन के पेड़ कटे हुए मिले। वन क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार ने ठेकेदार राधेश्याम पर अवैध कटान के लिए 80 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इस कार्रवाई के बाद लकड़ी माफियाओं में दहशत का माहौल है। कार्रवाई करने वाली वन विभाग की टीम में सेक्शन अधिकारी चिंरजी लाल, वन दरोगा राहुल चौधरी, वन रक्षक मोहित कुमार ठेनुआ समेत अन्य कर्मी शामिल रहे।

मीडिया कर्मियों के संरक्षण में चल रहा था कटान
गोयती गांव में चल रहे अवैध कटान के पीछे मीडिया कर्मियों के संरक्षण का मामला सामने आया है। ठेकेदार राधेश्याम ने खुद को मीडिया कर्मी बताते हुए वन क्षेत्राधिकारी को धमकाते हुए कहा कि यह लकड़ी उसकी है और वह स्वयं इसका कटान करवा रहा है।

"गोयती गांव में 25 वृक्षों का अवैध कटान किया गया था। इस मामले में वन विभाग की टीम ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की है। लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की गई है और 80 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।" - विवेक कुमार, वन क्षेत्राधिकारी

ये भी पढ़ें - कासगंज: सीसीटीवी में चहलकदमी करते दिखे संदिग्ध तो मची खलबली...अर्लट हुई पुलिस