गोंडा: पेपर लीक पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर प्रदेश भर में संवाद यात्रा निकालेगी छात्र पंचायत
छात्र संघ चुनाव व प्रत्येक जिले में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की मांग
गोंडा, अमृत विचार। प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक की घटना पर रोक की मांग को लेकर छात्र पंचायत पूरे प्रदेश में युवा संवाद यात्रा निकालेगी और छात्र-छात्राओं से संवाद करेगी। यात्रा का शुभारंभ बृहस्पतिवार को गोंडा जिले से किया गया। यात्रा का शुभारंभ करते हुए छात्र पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पांडेय ने कहा कि परीक्षा से पहले पेपर लीक हो जाना युवाओं के भविष्य पर कुठाराघात है। इस पर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए। उन्होंने इस पर अंकुश के लिए एसटीएफ की तर्ज पर जांच एजेंसी के गठन की मांग भी की।
बृहस्पतिवार को यात्रा की शुरूआत अमर शहीद सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। युवा संवाद यात्रा का शुभारंभ करते हुए छात्र पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिले के लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय व सरयू प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं से संवाद किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने छात्र संघ चुनाव की बहाली का मुद्दा उठाया। प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार से मांग की कि छात्र संघ चुनाव को बहाल कर पूरे प्रदेश में एक साथ चुनाव कराया जाना चाहिए।
शिवम पांडेय ने कि प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया पर जोर दे रहे हैं। हर विभाग का डिजिटाइजेशन किया जा रहा है लेकिन स्कूल कॉलेजों में अभी भी पुराने तरीके से लाइब्रेरी चल रही है। इसमें बदलाव को लेकर उन्होने डिजिटल लाइब्रेरी के स्थापना की मांग की। शिवम ने बताया कि युवा संवाद कार्यक्रम के माध्यम से सभी युवाओं व छात्रों से संवाद किया जाएगा और उनकी शैक्षिक व सामाजिक समस्याओं को उच्च स्तर तक पहुंचाया जाएगा। प्रदेश के सभी युवाओं व छात्राओं के हित में छात्र पंचायत यह यात्रा निकाल रही है। सभी का प्रयास है कि किसी भी छात्र के साथ प्रदेश में अन्याय न हो।
कार्यक्रम संयोजक अमित तिवारी ने बताया की राष्ट्रीय छात्र पंचायत के द्वारा युवा संवाद कार्यक्रम शुभारंभ गोंडा से हुआ है। यह यात्रा गोंडा बलरामपुर ,श्रावस्ती ,बहराइच ,अयोध्या होते हुए उत्तर प्रदेश के 75 जनपद में जाएगी जिसका समापन लखनऊ में किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय छात्र पंचायत के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला, पूर्व छात्र नेता अन्नी तिवारी ,अदित्य प्रताप सिंह ,हिमांशु तिवारी ,आलोक गुप्ता,रंजीत आदि लोग रहे।