बदायूं : पेड़ से टकराई बाइक, हलवाई की मौत, साथी घायल

बुधवार देर शाम ककराला-बदायूं मार्ग पर गांव उरौलिया की पुलिया के पास हुआ हादसा

बदायूं : पेड़ से टकराई बाइक, हलवाई की मौत, साथी घायल

बदायूं, अमृत विचार। हलवाई का काम करके लौट रहे दो युवकों की बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू की है।

सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव मझिया निवासी विमल उर्फ पप्पू अपने गांव के रामप्रकाश उर्फ अन्नू के साथ समारोह में हलवाई का करते थे। विमल की तकरीबन दो महीने पहले गोरखपुर निवासी रीना से शादी हुई थी। वह दोनों बुधवार को उसहैत क्षेत्र में काम करके देर शाम बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। ककराला-बदायूं मार्ग पर थाना अलापुर क्षेत्र में गांव उरौलिया की पुलिया के पास उनकी तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे विमल की मौके पर मौत हो गई जबकि बाइक पर पीछे बैठे रामप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस पहुंची। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने विमल को मृत घोषित कर दिया। घायल को भर्ती किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत के बाद विमल के परिजनों में कोहराम मचा है। मौत की सूचना पर उनकी पत्नी बेसुध है।

ये भी पढ़ें - बदायूं: गेहूं खरीद की तैयारी शुरू...2425 रुपये प्रति क्विटल मिलेगा दाम