Lucknow road accident : डीएम के अर्दली समेत 3 की मौत, एक घायल
लखनऊ, अमृत विचार: मड़ियांव कोतवाली अंतर्गत गाजीपुर बलराम चौराहे के पास नववर्ष के पहले दिन अनियंत्रित डंपर की टक्कर से डीएम के अर्दली धर्मराम (57) की मौत हो गई। वहीं, महानगर स्थित विवेकानंद ओवरब्रिज पर दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। उधर, कैंट स्थित बूचड़ी ग्राउंड के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
मूल रूप से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के रहने वाले धर्मराम डीएम के अर्दली थे। वे बेटे विजय संग फैजुल्लागंज में रहते थे। बुधवार सुबह वह साइकिल से ड्यूटी जा रहे थे। घर से कुछ दूरी पर गाजीपुर बलराम चौराहे के पास तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से वह घायल हो गए। आनन-फानन में घायल को ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, जहां धर्मराम की मौत हो गई। घटना के वक्त बेटा विजय गोरखपुर किसी काम से गया था। एक बेटा अजय गोवा में होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा है। धर्मराम की पत्नी की डेढ़ साल पहले बीमारी के चलते मौत हो चुकी है।
वहीं, महानगर स्थित विवेकानंद ओवरब्रिज पर मंगलवार देर रात दो मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार अलीगंज के शेखुपुरा निवासी आदित्य सिंह (26) और दुबग्गा निवासी खालिद घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल आदित्य को ट्रामा सेंटर और खालिद को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था। ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने आदित्य का मृत घोषित कर दिया था, जबकि खालिद को बलरामपुर रेफर कर दिया गया। आदित्य व खालिद के पास से मिले मोबाइल की मदद से दोनों के परिजनों को सूचना दी गई थी। बाद में खालिद को परिजन दुबग्गा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल लेकर चले गए थे।
उधर, आशियाना के सेक्टर-एच निवासी आनंद कुमार आर्या (27) मंगलवार रात बाइक से कैंट क्षेत्र जा रहा था। जैसे ही वह बूचड़ी ग्राउंड के पास पहुंचा। तभी अज्ञात वाहन बाइक में टक्कर मार फरार हो गया। आलमबाग पुलिस ने घायल को राहगीरों की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने आनंद को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजन को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी के संग मिलकर कराई थी हत्या