Kanpur में ट्रांसगंगा सिटी पुल की लागत पर यूपीसीडा की आपत्ति, इतने करोड़ का बना है एस्टीमेट...
कानपुर, अमृत विचार। ट्रांसगंगा सिटी को वीआईपी रोड से जोड़ने के लिए प्रस्तावित वाई आकार के पुल का प्राथमिक एस्टीमेट उप्र सेतु निर्माण निगम ने तैयार कर लिया है। निगम की ओर से उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी को एस्टीमेट भी भेज दिया गया है। 799 करोड़ रुपये के एस्टीमेट पर प्राधिकरण के मुख्य अभियंता ने आपत्ति जताई है और परियोजना प्रबंधक से पूछा है कि इतनी लागत कैसे आएगी, इसका बिंदुवार उल्लेख कर रिपोर्ट भेजें। आपत्ति के निस्तारण के बाद प्राधिकरण ओर से डिजाइन को मंजूरी दी जाएगी फिर उसे शासन को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।
लखनऊ के लिए अभी गंगा बैराज, शुक्लागंज या जाजमऊ के रास्ते जाना होता है। शुक्लागंज और जाजमऊ पुल पर लगने वाला जाम बड़ी मुसीबत बनता है। इस समस्या के समाधान के लिए ही पहले सरसैया घाट पर पुल बनाने की योजना बनी थी। तब 538 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया था, लेकिन यहां परियोजना परवान नहीं चढ़ी। बाद में अलग- अलग जगहों पर सर्वे किया गया। अब फाइनल हुआ कि धोबी घाट और भैरव घाट पर वाईआकार का पुल बनाया जाए।
पुल ट्रांसगंगा सिटी की तरफ से फोर लेन आएगा लेकिन गंगा में आने के बाद वाई आकार का हो जाएगा। शुरुआती दौर में तय हुआ कि इसकी लागत 652 करोड़ रुपये आएगी। बाद में हाई लेवल कमेटी की बैठक में 726 करोड़ रुपये का एस्टीमेट बना और उसे मंजूरी भी दी गई। लेकिन अब प्रस्ताव 799 करोड़ रुपये का सेतु निगम ने दिया तो प्राधिकरण के अधिकारियों का माथा ठनका। मुख्य अभियंता निर्माण संदीप चंद्रा ने एस्टीमेट पर आपत्ति जताई है और विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
इस तरह होगी डिजाइन
पुल ट्रांसगंगा सिटी की तरफ से शुरू होगा तो यह चार लेन का होगा, लेकिन गंगा में आकर इसका आकार वाई हो जाएगा। लखनऊ की ओर से आने वाले वाहन धोबी घाट पर आकर उतरेंगे और भैरवघाट मार्ग होते हुए खलासी लाइन मार्ग रेव-3 के समीप एमराल्ड मार्ग होते हुए शहर में आएंगे। जबकि शहर से ट्रांसगंगा सिटी, उन्नाव, लखनऊ की ओर जाने के लिए रानी घाट होते हुए पुल पर चढ़ेंगे। लोग रानी घाट पर भैरवघाट मंदिर व जलकल के पंप हाउस के मध्य से होते हुए पुल पर जाएंगे।
डिजाइन मंजूर करेगी यह कमेटी
नई डिजाइन को हाईलेवल कमेटी मंजूरी करेगी। इस कमेटी में प्राधिकरण के सीईओ मयूर माहेश्वरी, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार और सेतु निर्माण निगम के एमडी को शामिल किया गया है। यह कमेटी शासन ने बनाई है। इसी कमेटी ने अलाइनमेंट को मंजूरी दी थी। पुल साढ़े 12- साढ़े 12 मीटर चौड़ा होंगे।