Kannauj में दुष्कर्म मामला: नवाब सिंह की जमानत पर इस दिन आएगा फैसला...दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद जज ने निर्णय किया सुरक्षित
कन्नौज, अमृत विचार। नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव की जमानत पर 17 जनवरी को फैसला सुनाया जायेगा। फैसले को लेकर बुधवार को दिन भर न्यायालय में उनके समर्थकों की गहमागहमी रही। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद पॉक्सो कोर्ट की न्यायाधीश ने फैसला सुरक्षित कर लिया है।
पूर्व ब्लाक प्रमुख की जमानत पर फैसले को लेकर 15 जनवरी को सुनवाई होनी थी। बुधवार को न्यायालय खुलने के बाद आरोपी के अधिवक्ताओं की टीम बहस करने के लिये पूरी तैयारी के साथ आयी थी। पॉक्सो एक्ट कोर्ट में शासकीय अधिवक्ता नवीन कुमार दुबे ने पीड़िता की तरफ से बहस की। वहीं नवाब के वकीलों ने भी जमानत को ठीक ठहराने को लेकर तर्क रखे। काफी देर चली बहस के बाद विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट अलका यादव ने जमानत को लेकर फैसला सुरक्षित कर लिया है। इसके लिए 17 तारीख नियत की गई है।
बताते चलें कि नवाब को 11/12 अगस्त की रात मकरंदनगर स्थित महाविद्यालय से किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद भाई वीरपाल उर्फ नीलू तथा पीड़िता की बुआ को सह आरोपी बनाया गया था। तीनों पर पुलिस की तरफ से गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है। इसके साथ ही नवाब तथा नीलू की संपत्तियों क्रमश: होटल व स्कूल की कुर्की की जा चुकी है। कुर्की को लेकर भी वाद विचाराधीन है।