Kanpur में 1.45 लाख की ठगी: आरोपी ने खुद को बताया बैंक मैनेजर, खाते का ऑनलाइन सत्यापन करने के बहाने उड़ाए रुपये

Kanpur में 1.45 लाख की ठगी: आरोपी ने खुद को बताया बैंक मैनेजर, खाते का ऑनलाइन सत्यापन करने के बहाने उड़ाए रुपये

कानपुर, अमृत विचार। रेलबाजार थानाक्षेत्र में साइबर ठग ने युवक को बैंक मैनेजर बनकर खाता ऑनलाइन सत्यापित कराने का झांसा देकर 1.45 लाख रुपये उड़ा दिए। पीड़ित ने रेलबाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

रेलबाजार के खपरा मोहाल निवासी कमल सिंह के अनुसार 25 दिसंबर को एक अंजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को शाखा प्रबंधक बताते हुए कहा कि उनके खाते को ऑनलाइन सत्यापित करना जरूरी है। नहीं तो खाता निष्क्रिय कर दिया जाएगा। इस पर कमल ठग के झांसे में आ गए। 

ठग ने उन्हें क्विक सपोर्ट नाम की एप्लीकेशन मोबाइल पर इंस्टाल कराई और जानकारी भरवाई। इसके बाद उनका मोबाइल हैक हो गया। कुछ देर बाद मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके खाते से पहली बार 50 हजार रुपये और फिर 95 हजार रुपये कट गए हैं। रेलबाजार थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल की मदद ली जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur में झकरकटी बस अड्डे का कायाकल्प करने की तैयारी: Five Star जैसा लुक मिलेगा, अब लोगों को मिलेंगी ये सुविधाएं...