Kanpur में झकरकटी बस अड्डे का कायाकल्प करने की तैयारी: Five Star जैसा लुक मिलेगा, अब लोगों को मिलेंगी ये सुविधाएं...

Kanpur में झकरकटी बस अड्डे का कायाकल्प करने की तैयारी: Five Star जैसा लुक मिलेगा, अब लोगों को मिलेंगी ये सुविधाएं...

कानपुर, अमृत विचार। झकरकटी बस अड्डे का पीपीपी मॉडल से 143 करोड़ रुपये की लागत से कायाकल्प होने जा रहा है। उम्मीद है कि नए साल के दूसरे माह यानी फरवरी तक बस अड्डे पर निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा।  

मंगलवार को गोविंदनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने लखनऊ में परिवहन मंत्री दया शंकर से मुलाकात की और झकरकटी बस अड्डे पर 7 मंजिल की बिल्डिंग का काम जल्द शुरू करने के लिए कहा। विधायक ने बताया कि फरवरी में कार्य आरंभ हो जाएगा। 7 मंजिल की बिल्डिंग में 2 मंजिल बेसमेट, 5 मंजिल ऊपर बनेंगीं। यात्रियों एवं बस संचालन से सम्बन्धित सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी। 

फाइव स्टार जैसा लुक मिलेगा बस अड्डे को  

झकरकटी बस स्टेशन में फाइव स्टार जैसा बहुमंजिला भवन बनेगा। इसमें वातानकूलित प्रतीक्षालय, शॉपिंग माल, मनोरंजन के साधन, यात्रियों के ठहरने के लिए कमरे, समय सारणी की जानकारी देने को इलेक्ट्रानिक डिस्प्ले होगा। इसके साथ ही चालकों व परिचालकों के लिए विश्रामालय, मोबाइल चार्जिंग प्लाइंट, एडवांस टिकट बुकिंग काउंटर, यात्रियों के लिए मुफ्त वाई फाई, ऑनलाइन टिकट बुकिंग, दैनिक यात्रियों के लिए आनलाइन एमएसटी, बसों की आनलाइन जानकारी, होटल, रेस्टोरेंट, टीवी भी लगाए जाएंगे। वाहनों की पार्किंग, इलेक्ट्रानिक बसों के चार्जिंग प्वाइंट बस स्टेशन परिसर में रहेंगे। बस स्टेशन विकसित होने के बाद आनलाइन टिकट बुकिंग पर जोर रहेगा।

यह भी पढ़ें- साल 2025 का पहला दिन: कानपुर के मंदिरों और पिकनिक स्पॉट में भीड़...लाेग Selfie लेकर बना रहे खास, देखें- मनमोहक PHOTOS