बरेली: नोटिस- नोटिस खेल रहे नगर निगम के अफसर, गोलमाल करने वाले फर्मों पर असर नहीं

बरेली: नोटिस- नोटिस खेल रहे नगर निगम के अफसर, गोलमाल करने वाले फर्मों पर असर नहीं

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम में अक्सर कोई न कोई गोलमाल उजागर होता है, इन पर एजेंसियों को नोटिस जारी किए जाते हैं, लेकिन किसी मामले कार्रवाई आगे नहीं बढ़ती। बहुत हद होती है तो मामूली जुर्माना डालकर मामला निपटा दिया जाता है। हाल के दिनों में करीब 10 फर्मों को नोटिस जारी किए गए हैं।
अलाव के लिए गीली लकड़ी की आपूर्ति करने पर दो बार जुर्माना लग चुका है। इसके बाद भी गीली लकड़ी की शिकायतें बरकरार हैं लेकिन नगर निगम के अफसर अब सुन ही नहीं रहे हैं।

नगर आयुक्त संजीव मौर्य के निरीक्षण में सफाई व्यवस्था ठीक न पाए जाने पर पांच फर्मों से स्पष्टीकरण मांगा गया था। फर्मों ने जवाब देने के बजाय वादा कर दिया कि सुधार किया जाएगा। इतने पर बात खत्म हो गई।

सीवर की सफाई उस फर्म से कराई जा रही है जिसका ठेका खत्म हो चुका है। हेराफेरी की शिकायत मिली तो कहा गया कि नया टेंडर किया जा रहा है लेकिन अब भी वही फर्म काम कर रही है।

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: महिला आयोग की सदस्य बोलीं-नहीं बर्दाश्त करेंगे नारियों का शोषण
Gonda News : बाईपास कनेक्शन से बिजली जला रहे 10 उपभोक्ताओं पर चोरी की एफआईआर
Kannauj में दो नए बीडीओ को मिला चार्ज: डीएम के निर्देश पर तीन ब्लॉक क्षेत्रों में किया गया फेरबदल, उमर्दा से हटे राजकुमार लोधी
Kannauj में किशोर की रोटावेटर से कटकर मौत: खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा, चालक ट्रैक्टर समेत फरार
44 दिन 13 शिकार 50 गांव में दहशत बरकरार : शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद स्कूलों में दिखा बाघ का डर
Kannauj में दुकानदार व पुत्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: आरोपियों ने दुकान में रखी नकदी भी लूटी, इस बात पर हुआ विवाद...