Bareilly: सड़क निर्माण में हो गया खेल, घटिया सामग्री का किया इस्तेमाल, ठेकेदारों में हड़कंप
बरेली, अमृत विचार: नगर निगम की सड़कें बनने के कुछ माह बाद टूटने लग रही हैं। इसके पीछे घटिया निर्माण सामग्री सबसे बड़ा कारण है। 15 दिन के भीतर कई जगहों पर मामले पकड़ में आने के बाद नगर आयुक्त ने कार्रवाई की है। इसको लेकर ठेकेदारों में हड़कंप मचा है।
नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर जब खुद निरीक्षण किया और इंजीनियरों से जांच कराई तो हकीकत सामने आई। कहीं पर पीली ईंट से निर्माण पाया तो कुछ जगहों पर कचरे से सड़क बनाई जा रही थी। सख्त कार्रवाई करते हुए नगर निगम में ही निर्माण करने वाली फर्म से पीली ईंटों को जब्त कर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
किला क्षेत्र में मलबा डालकर सड़क बनाई जा रही थी। कार्यदायी एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। मॉडल टाउन में निरीक्षण के दौरान पीली ईंट मिलीं। कार्यदायी फर्म पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कुछ दिन पहले कई फर्मों पर सफाई ठीक से न करने पर कार्रवाई की गई। निगम के सूत्रों की मानें तो कार्रवाई से घटिया निर्माण कर जेब भरने वाले ठेकेदार सकते में आ गए हैं।
वार्ड-29 रहपुरा चौधरी में नाली निर्माण का काम किया जा रहा है। वार्ड के रहने वाले लोगों ने ठेकेदार से कई बार कहा कि पीली ईंट से काम न कराए। इसके बाद काम तेजी से हो रहा है, ताकि सीमेंट चढ़ा देने के बाद पीली ईंट दिखाई न पड़े। इसकी शिकायत कुछ लोगों ने जनसुनवाई के दौरान की तो काम रोक दिया गया।
यह भी पढ़ें- Good News: दिल्ली-कुशीनगर के लिए उड़ान भरेंगे बरेलीवासी, जानें कब से मिलेगी सुविधा?