रामपुर : लोहड़ी पर भांगड़े की थाप पर थिरके लोग
अग्नि में दी मूंगफली, रेवड़ी और मक्का के दानों की दी आहुति
रामपुर, अमृत विचार। लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। सोमवार को शाम ढले रेलवे स्टेशन और राधा रोड पर लोहड़ी जलाई गई। इससे पहले वाहे गुरु से सुख शांति की प्रार्थना की गई। प्रधान दर्शन सिंह खुराना ने कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के चारों पुत्र बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह ,बाबा जोरावर सिंह , बाबा फतेह सिंह माता गुजरी जी की शहादत याद में रेलवे स्टेशन पर चाय का स्टाल लगाया जा रहा है जो लगभग एक माह तक चलेगा। गरीबों को जरूरतमंदों को चाय एवं नाश्ते का वितरण किया जा रहा है।
राधा रोड स्थित रामनाथ कालोनी में शुक्रवार की शाम मनमीत सिंह उर्फ मित्ते भाई के आवास पर लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया। लकड़ियों में आग जलाकर उसमें मूंगफली और रेवड़ी और मक्का के दानों की आहुति दी गई। लोहड़ी के आसपास भांगड़े की धुन पर गिद्धा डाला गया। बैंड की धुन और भांगड़े की थाप पर लोग देर रात तक थिरकते रहे। इस मौके पर चरनजीत सिंह, जसवीर कौर, मनिंदर कौर, अमृत कौर, गुलबीन कौर, प्रगुन कौर, इवलीन कौर, कुलवंत सिंह, भवनीत सिंह, मनप्रीत सिंह, आशिता कौर, सुखमीत सिंह आदि मौजूद रहे। इसके अलावा होटलों में भी लोहिणी का पर्व मनाया गया।
बिलासपुर में धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी पर्व
बिलासपुर क्षेत्र में लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।परंपरागत रूप से लोहड़ी पूजा-अर्चना की। साथ ही मूंगफली-रेवड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। नगर के माटखेड़ा मार्ग स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में लोहड़ी का पर्व हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में मनाया गया। इस दौरान प्रबंध कमेटी द्वारा विधि-विधान से लोहड़ी की पूजा अर्चना की। इसके बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान तीर्थ सिंह, महासचिव डा. कुलविंदर सिंह, बलवीर सिंह चौहान, तारा सिंह चंदी, अमरीक सिंह चौहान, मानसिंह आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर सर्व संस्कृति स्कूल में लोहड़ी का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।जिसमें कक्षा 11वीं कामर्स के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। सभा के बाद परंपरागत लोहड़ी पूजा के साथ उत्सव की शुरूआत हुई। प्रधानाचार्या डा. टीना सिंह द्वाराअग्नि प्रज्ज्वलित करने के पश्चात उत्सव का शुभारंभ हुआ। साथ ही मूंगफली, पॉपकॉर्न और मिठाइयां वितरित की गईं। इस मौके पर विद्यालय अध्यक्ष पूर्व विंग कमांडर एचके राय, निदेशक मोहित राय, प्रबन्धक सुरेन्द्र सिंह ग्रोवर, अजीत जैन, विजय भूषण गर्ग ने सभी को लोहड़ी और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं।