रामपुर: खेत से मिला राहुल के पैर का पंजा, पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंची हड्डियां तो मचा कोहराम

रामपुर: खेत से मिला राहुल के पैर का पंजा, पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंची हड्डियां तो मचा कोहराम

मिलक, अमृत विचार। राहुल की हड्डियां पोस्टमार्टम बाद बुधवार की देर शाम घर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस को छानबीन में बींस के खेत में उसके पैर का पंजा मिला। पुलिस ने उसके शरीर के और अंगों को भी तलाश किया लेकिन कुछ नहीं मिला।

कोतवाली क्षेत्र के पीपलसाना गांव निवासी कीर्ति शरन सैनी का 16 वर्षीय पुत्र राहुल 10 दिन पहले लापता हो गया था। 28 दिसंबर को कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। मंगलवार को शांति स्वरूप के गन्ने के खेत में उसका कंकाल मिला था। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर उसके कपड़े और अन्य सामान पड़ा था। परिजनों ने कपड़ों और सामान के आधार पर शव की पहचान की थी। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद राहुल का कंकाल घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस कि मौजूदगी में परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। कोतवाल धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित कर दी गई हैं। इसमे क्राइम ब्रांच को भी शामिल किया गया है। घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा। राहुल के पैर का पंजा खेत में मिला है।

आखिर क्यों मारा गया राहुल
आखिर क्यों और किसने राहुल को बुरी तरह से मारा। इसके बाद शरीर के अंगों को काटा गया। इसका जवाब पुलिस के पास नहीं है। बस जांच की जा रही है। अगर पुलिस ने राहुल को तलाशने में गंभीरता दिखाई होती तो शायद वह जिंदा होता। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने उसे तलाश नहीं किया। इसका नतीजा यह निकला कि परिजनों को राहुल का कंकाल गन्ने के खेत में मिला।

ये भी पढ़ें - रामपुर: 384 घंटे बाद भी एसपी की पांच टीमें नहीं तलाश सकीं बिलाल के हत्यारे