कासगंज: मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने नहर में लगाई छलांग

सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण गोताखोर नहर में उतारे तलाश के लिए

कासगंज: मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने नहर में लगाई छलांग

कासगंज, अमृत विचार। मंगलवार  की शाम मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने हजारा नहर में छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाश के लिए ग्रामीण गोताखोरों को लगाया गया है। घटना को लेकर युवक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

सोरों थाना क्षेत्र के गांव सिरावली निवासी उमाशंकर के 17 वर्षीय पुत्र गणेश ने मंगलवार की शाम सवा चार बजे के लगभग खडिया पुल से हजारा नहर में छलांग लगा दी। पुल पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों के साथ ही पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने परिजनों से युवक के बारे में जानकारी की। परिजनों ने बताया कि गणेश की मानसिक स्थिति खराब थी। उसका इलाज आगरा के हॉस्पिटल में चल रहा था‌। अभी दस दिन पहले ही दवा लेकर आये थे। वह अचानक घर से निकल आया। यहां आकर नहर में कूद गया। हलका इंचार्ज रामनाथ ने बताया कि सिरावली गांव के गणेश की नहर में कूदने की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंच कर ग्रामीण गोताखोरों को बुलाकर तलाश की जा रही है। गणेश का अभी तक कोई अता पता नहीं चला है। परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

ताजा समाचार

Bareilly: स्मार्ट सिटी से फर्म ब्लैकलिस्ट, फिर भी नगर निगम में टेंडर! गोपनीय जांच शुरू
गुजरात में अवैध प्रवासियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी, अहमदाबाद और सूरत में पकड़े गए 450 से अधिक संदिग्ध
Bareilly: आंगनबाड़ी भर्ती में धांधली, आय-निवास प्रमाण पत्र में गड़बड़ी के 35 मामले संदिग्ध
आध्यात्मिक गुरु के किरदार में नजर आएंगे विक्रांत मैसी, कोलंबिया 52 साल लंबे चले खूनी गृहयुद्ध पर आधारित है फिल्म 
‘‘भाजपा लोगों का ध्यान न भटकाए... लापरवाही एवं सुरक्षा संबंधी विफलता’’ का परिणाम है पहलगाम आतंकवादी हमला: कांग्रेस नेता शर्मिला
PM अजय की ग्रांट-इन-एड योजना से जुड़ेंगे सीएम युवा, योगी सरकार ने दिए निर्देश