Kanpur News : क्रेडिट कार्ड सत्यापन के नाम पर स्कूल संचालक से ठगी

Kanpur News : क्रेडिट कार्ड सत्यापन के नाम पर स्कूल संचालक से ठगी

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र में साइबर ठगों ने स्कूल संचालक से क्रेडिट कार्ड सत्यापन के नाम पर क्रेडिट कार्ड व दो खातों से कुल 3.05 लाख रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने साइबर काकादेव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस साइबर सेल की मदद से मामले की जांच में जुटी है।

गीता नगर साक्षी धाम अपार्टमेंट निवासी देवेंद्र कुमार कनौजिया का शारदा नगर में सरदार पटेल स्कूल है। देवेंद्र के अनुसार एक दिसंबर 2024 को अंजान नबंर से उनके मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड सत्यापन के लिए फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक कर्मी बताते हुए क्रेडिट कार्ड अपडेट करने से संबंधित जानकारी मांगी। इसी दौरान ठगों ने उनका फोन हैक कर उनके आरबीएल क्रेडिट कार्ड से 89,872 रुपये ट्रांसफर कर लिए।

जब तक वह अपना कार्ड ब्लॉक कराते तब तक ठगों ने उनके दो अन्य खातों एक्सिस बैंक से 50 हजार रुपये व स्कूल के आईसीआई बैंक खाते से 95,000 व 70,000 रुपये पार कर लिए। साइबर ठगों ने कुल तीन बार में करीब 3.05 लाख रुपये पार दिए। आरोप है कि इसके बाद ठगों ने उनका मोबाइल भी रिसेट कर दिया। पीड़ित ने कार्ड ब्लॉक कराने के साथ मामले की जानकारी संबंधित बैंक के साथ साइबर सेल व काकादेव थाने में की। 

इस संबंध में काकादेव प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह भदौरिया के अनुसार पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल से मदद ली जा रही है। फोन कैसे हैक किया गया और कहां से ऑपरेट किया जा रहा था इसके बारे में पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Barabanki murder : प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर हुई थी हत्या, शव नहर में फेंका

ताजा समाचार

कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत
प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक
महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत
Prayagraj News : शारीरिक संबंधों की नैतिकता से परिचित महिला द्वारा प्रतिरोध के अभाव में बना संबंध अवैध नहीं
'तीन प्रमुख युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से दुनिया में बढेगा भारत का कद', PM मोदी कल देश को समर्पित करेंगे युद्धपोत
Prayagraj News : शिवलिंग के विवादित पोस्टर मामले में फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक