Barabanki murder : प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर हुई थी हत्या, शव नहर में फेंका

Barabanki murder : प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर हुई थी हत्या, शव नहर में फेंका

बाराबंकी, अमृत विचार : क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व फोन पर बात करने के बाद घर से गए युवक के लापता होने के मामले में गांव के ही एक व्यक्ति ने हत्या कर शव को नहर में फेंकने की बात कबूली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसडीआरएफ की टीम शव की तलाश में जुटी है। प्रेम प्रसंग में बाधा बनने के कारण उसे जान से मारकर नहर में फेंका गया था।

देवा कोतवाली क्षेत्र के मलूकपुर गांव निवासी अंकुल (19) बीते 6 जनवरी की शाम करीब साढ़े छह बजे किसी का फोन आने पर एक घंटे बाद आने की बात कहकर घर से निकला था। उसके बाद वह वापस नहीं आया। किसी अनहोनी की आशंका के चलते युवक के पिता ने देवा कोतवाली में इसकी सूचना दी। जांच के दौरान गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में अंकुल किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ बाइक पर जाता देखा गया। पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। जिस क्रम में गांव के ही रहने वाले ललित पुत्र रामनरेश ने प्रेम प्रसंग में बाधा बनने के कारण अंकुल को मारकर उसका शव जहांगीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर फेंकने की बात कबूल की। ललित ने पुलिस को बताया कि उसका अंकुल की बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह उससे बातचीत करता था।

जिसका पता चलने पर अंकुल उसका विरोध करने लगा। इसी के चलते उसने अंकुल को रास्ते से हटाने की सजिश रची। बीती छह जनवरी की शाम को उसने अंकुल रावत के साथ बैठकर शराब पी और खाना खाया। वापस लौटते समय अंकुल को ग्राम भैसुरिया थाना फतेहपुर के पास शारदा सहायक नहर पर ले गया और उसके सिर पर पीछे से ईंट मार कर उसे नहर में धक्का दे दिया। इंस्पेक्टर देवा अनिल कुमार पांडे ने बताया कि ललित से पूछताछ के बाद शव को तलाश करने के लिए एसडीआरएफ की टीम लगाई गई है। अभी शव का पता नहीं चल सका है। आरोपी को जेल भेजा गया हैl पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से घटना के समय पहनी हुई जैकेट व एक मोबाइल फोन बरामद किया।

यह भी पढ़ें- Ayodhya News : 17 जनवरी से कुंभ स्पेशल व रिंग रेल स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन

ताजा समाचार

कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत
प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक
महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत
Prayagraj News : शारीरिक संबंधों की नैतिकता से परिचित महिला द्वारा प्रतिरोध के अभाव में बना संबंध अवैध नहीं
'तीन प्रमुख युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से दुनिया में बढेगा भारत का कद', PM मोदी कल देश को समर्पित करेंगे युद्धपोत
Prayagraj News : शिवलिंग के विवादित पोस्टर मामले में फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक