महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत

महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत

प्रयागराज, अमृत विचार : प्रयागराज में लगे महाकुंभ से आज दु:खद घटना सामने आई है। मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को महाकुंभ में स्नान करने आए NCP-SP गुट के  नेता महेश विष्णुपंत कोठे की हृदयगति रूकने से मौत हो गई।

महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता शरद पवार गुट के नेता महेश विष्णुपंत कोठे की महाकुंभ में शाही स्नान के बाद मंगलवार (14 जनवरी) को  हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया। वह 60 वर्ष के थे।  महेश कोठे सोलापुर नगर पालिका के पूर्व मेयर थे। उन्हें शरद पवार ने सोलमापुर सिटी उत्तर से टिकट दिया था लेकिन वह विधानसभा का चुनाव हार गए पूर्व मेयर महेश कोठे के रिश्तेदारों ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ महाकुंभ गए हुए थे। रिश्तेदार ने बताया कि गंगा घाट पर नहाने के बाद उन्हें हार्ट अटैक आया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  

महाराष्ट्र सरकार के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार से संपर्क किया है कि एयरलिफ्ट कर उनका शव सोलापुर लाया जाए। वरिष्ठ नेता महेश कोठे के निधन पर शरद पवार ने ट्वीट किया है कि सोलापुर के सबसे कम उम्र के मेयर और मेरे पुराने सहयोगी महेश कोठे का प्रयागराज में निधन हो गया। महेश कोठे का सामाजिक कार्य और सोलापुर की राजनीति में  बड़ा प्रभाव था। उनके निधन से सोलापुर शहर ने एक बहादुर जमीनी कार्यकर्ता खो दिया। हम इस दु:ख की घड़ी में कोठे परिवार के साथ हैं।

पूर्व महापौर महेश कोठे ने 2024 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव सोलापुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से लड़ा था लेकिन चुनाव हार गये थे। महेश कोठे सोलापुर जिले के एक प्रमुख नेता थे। अब अचानक उनके निधन से सोलापुर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। सोलापुर की राजनीति में महेश कोठे का काफी प्रभाव था। वह सोलापुर नगर निगम के मेयर थे। महेश कोठे सोलापुर के सबसे युवा मेयर बने थे। इसके साथ वह नेता प्रतिपक्ष, नेता सदन भी रह चुके हैं। उन्होंने कांग्रेस, शिवसेना, एनसीपी पार्टी में रहकर स्थानीय मुद्दों को प्रखरता से उठाया था।

पूर्व मेयर महेश कोठे राष्ट्रवादी शरद पवार गुट के वरिष्ठ नेता थे। वह 2021 में शिवसेना छोड़कर एनसीपी में शामिल हो गए थे। एनसीपी के दो गुटों में बंटने के बाद महेश कोठे ने वरिष्ठ नेता शरद पवार के साथ रहने का फैसला किया। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में शरद पवार की एनसीपी (एसपी) ने उन्हें सोलापुर उत्तर सीट से उम्मीदवार बनाया था। वह सोलापुर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से विजय देशमुख से चुनाव हार गए थे।

वरिष्ठ नेता महेश कोठे ने चार से पांच बार विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन एक बार भी जीत नहीं सके लेकिन स्थानीय महानगर पालिका में उनका गहरा प्रभाव था। उनके 10 से 15 समर्थक हमेशा पार्षद चुने जाते थे। महेश कोठे के भतीजे देवेंद्र कोठे वर्तमान में बीजेपी से विधायक हैं।

यह भी पढ़ें- Prayagraj News : शारीरिक संबंधों की नैतिकता से परिचित महिला द्वारा प्रतिरोध के अभाव में बना संबंध अवैध नहीं

ताजा समाचार

कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत
प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक
महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत
Prayagraj News : शारीरिक संबंधों की नैतिकता से परिचित महिला द्वारा प्रतिरोध के अभाव में बना संबंध अवैध नहीं
'तीन प्रमुख युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से दुनिया में बढेगा भारत का कद', PM मोदी कल देश को समर्पित करेंगे युद्धपोत
Prayagraj News : शिवलिंग के विवादित पोस्टर मामले में फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक