Mathura News: महाकुंभ में तेलंगाना के तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस में लगी आग, एक की मौत...खिड़की तोड़कर भागे यात्री
By Vishal Singh
On
मथुरा: तेलंगाना से प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक निजी बस में मंगलवार को आग लग गई, जिसमें एक बुजुर्ग यात्री की मौत हो गई। इस घटना से मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
आग लगने के बाद बस में बैठे यात्री खिड़की तोड़कर भागने लगे। बताया जा रहा है कि बस पर्यटक सुविधा केंद्र पर खड़ी थी और सभी श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे थे। करीब साढ़े पांच बजे अचानक बस में से चिंगारी निकलने लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर पहुंची दमकल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।
ये भी पढ़ें- बदनामी से बचना है तो 50 लाख रुपये दो... BJP विधायक को फोन कर महिला ने बनाई 'अश्लील' वीडियो, मांगी रंगदारी