लखनऊ: गोली मारने की धमकी देते हुए विवाहिता से दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

महिला के पति ने गांव के रहने वाले युवक के खिलाफ मलिहाबाद कोतवाली में दर्ज कराई प्राथमिकी

लखनऊ: गोली मारने की धमकी देते हुए विवाहिता से दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

मलिहाबाद, अमृत विचार: कस्बे में पड़ोसी ने घर में घुसकर एक महिला को गोली मारने की धमकी देते हुए दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपित महिला से मारपीट कर वहां से भाग निकला। मंगलवार को महिला के पति ने आरोपित के खिलाफ स्थानीय थाने में लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

प्रभारी निरीक्षक सतीश साहू के मुताबिक, क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला के पति ने पड़ोसी ज्ञानेन्द्र कुमार के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराई है। लिखित शिकायत में महिला ने बताया कि गत 12 जनवरी की रात आरोपित नशे की हालत में उसके घर में घुस आया है। उस वक्त महिला घर पर अकेली थी। जिसके बाद आरोपित उससे जोर जबरदस्ती करने लगा। इस पर पीड़िता शोर मचाने लगी, इसके बाद आरोपित ने उस पर तंमचा तान दिया और गोली मारने की धमकी देकर जबरन दुष्कर्म किया। जब महिला ने विरोध किया तब आरोपित ने उससे मारपीट की और धमकी देते हुए वहां से भाग गया। 

उसके बाद महिला ने पति को आपबीती सुनाई। मंगलवार को महिला के पति ने पड़ोसी के खिलाफ मलिहाबाद कोतवाली में लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में प्राथमिकी दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, महिला का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- लखनऊ: नई नीति से निर्यात को मिलेगी रफ्तार, 1 अप्रैल से होगी लागू

ताजा समाचार

कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत
प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक
महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत
Prayagraj News : शारीरिक संबंधों की नैतिकता से परिचित महिला द्वारा प्रतिरोध के अभाव में बना संबंध अवैध नहीं
'तीन प्रमुख युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से दुनिया में बढेगा भारत का कद', PM मोदी कल देश को समर्पित करेंगे युद्धपोत
Prayagraj News : शिवलिंग के विवादित पोस्टर मामले में फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक