रामपुर : कनाडा भेजने के नाम पर 23 लाख 20 हजार की ठगी, तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू

रामपुर : कनाडा भेजने के नाम पर 23 लाख 20 हजार की ठगी, तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू

रामपुर, अमृत विचार। विदेश भेजने के नाम पर ग्रामीण से पिता-पुत्र सहित तीन लोगों ने 23 लाख 20 हजार रुपये की ठगी कर ली। एसपी के आदेश पर बिलासपुर पुलिस ने पिता-पुत्र सहित तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

खजुरिया थाना क्षेत्र के गांव बांसखेड़ा निवासी हरजिन्दर सिंह का कहना है कि बिलासपुर निवासी भगवत सिंह और उसके बेटे मनिन्दर सिंह से उसकी जान पहचान थी। उसने अपने बेटे और बेटी को विदेश भेजने की बात कही थी। जिस पर आरोपी भगवत सिंह ने कहा कि उनकी जान पहचान का मंजीत सिंह नाम का युवक है जोकि लोगों को विदेश भेजता है। उसके बेटे मनिन्दर सिंह के भी कागजात वहीं बनवा रहा है। इस पर पीड़ित ने आरोपी मंजीत सिंह को बेटे हरगुनदीप सिंह और बेटी संदीप कौर को वर्क वीजा के माध्यम से कनाडा भिजवाने के लिए 57 लाख 45 हजार रुपये कई बार करके आरोपी के खाते में डलवाए थे।

कुछ दिनों के बाद आरोपी पिता-पुत्र ने पीड़ित को फर्जी वीजा और टिकट दे दिए थे। बाद में कागजात चेक करवाने पर पता चला कि वीजा फर्जी है। उसके बाद जब पीड़ित ने आरोपी से पैसे मांगे, तो धीरे-धीरे करके खाते में 34 लाख 25 हजार रुपये वापस कर दिए गए थे। बचे 23 लाख 20 हजार रुपये आरोपी नहीं दे रहा था। इस बीच आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। बाद में पीड़ित ने एसपी से शिकायत की। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र के आदेश पर खजुरिया पुलिस ने पिता पुत्र सहित तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बिलासपुर के गांव खोदलपुर निवासी गुरमीत सिंह की भी भगवत सिंह व उसके बेटे मनिंदर सिंह से अच्छी जान पहचान थी। पीड़ित ने अपने बेटे को कनाडा भेजने के लिए पिता-पुत्र से कहा था। पिता-पुत्र ने अपनी जान पहचान मंजीत सिंह से होना बताया था। जिसके बाद पीड़ित ने पिता-पुत्र पर भरोसा करके उनके माध्यम से आरोपी मंजीत सिंह को अपने बेटे को वर्क वीजा के सहारे कनाडा भेजने के लिए 22 लाख सात हजार रुपये दिए थे। उसके बाद फर्जी दस्तावेज दे दिए थे। जिस कारण से आरोपियों ने उसके भी 2 लाख 93 हजार रुपये हड़प लिए थे। इस तरह से आरोपियों पर 24 घंटे अंदर दो मामले दर्ज हुए हैं।

ये भी पढे़ं : रामपुर : उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापा, लाइसेंस निलंबित...14 नमूने एकत्र कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे