Moradabad : चार युवकों पर स्ट्रीट डॉग को छत से फेंककर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज, मेनका गांधी के हस्तक्षेप के बाद हरकत में आई पुलिस

, संस्था पीपुल फॉर एनिमल की अध्यक्ष की तहरीर पर हुई कार्रवाई

Moradabad : चार युवकों पर स्ट्रीट डॉग को छत से फेंककर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज, मेनका गांधी के हस्तक्षेप के बाद हरकत में आई पुलिस

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र में चार युवकों ने बीती 4 जनवरी को एक स्ट्रीट डॉग को चौथी मंजिल से फेंक कर मार डाला। इस मामले में पूर्व सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल फॉर एनिमल की अध्यक्ष की तहरीर पर मझोला थाना पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

थाना मझोला के नया मुरादाबाद सेक्टर 15ए टावर 11 निवासी करुणा शर्मा पशुओं के लिए काम करने वाली मेनका गांधी की संस्था पीपुल फॉर एनिमल की अध्यक्ष हैं। करुणा शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 4 जनवरी 2025 को सुबह लगभग 11.35 बजे गली में घूमने वाला एक कुत्ता बिल्डिंग की छत पर चला गया था। आरोप है कि चार युवकों ने उस कुत्ते को टावर की चौथी मंजिल की छत से नीचे फेंक दिया। ऊंचाई से गिरने के कारण स्ट्रीट डॉग की मौके पर ही मौत हो गई।

करुणा शर्मा के अनुसार जिस समय यह घटना हुई उस समय उनकी संस्था के कुछ सदस्य घर पर आए हुए थे। आवाज सुनकर सभी जीने की ओर भागे तो देखा स्ट्रीट डॉग की हत्या करने वाले चारों युवक भाग कर अपने फ्लैट में घुस गए। करुणा शर्मा की सूचना पर उसी दिन पुलिस ने पहुंच कर स्ट्रीट डॉग के शव का पोस्टमार्टम कराया और उसे गड्ढा खुदवा कर दफना दिया। जिसके बाद करुणा शर्मा ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि हिमांशु यादव और उसका भाई दवाओं का काम करते हैं। जब यह रात के अंधेरे में दवाओं की गाड़ी लाते हैं तो स्ट्रीट डॉग भोंकने लगते हैं।

इसी से चिढ़कर हिमांशु यादव और उसके साथियों ने जानबूझ कर स्ट्रीट डॉग को छत से फेंक कर उसकी हत्या की है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद पुलिस ने तहरीर ले ली थी, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की थी। जिसके बाद पूर्व सांसद मेनका गांधी ने खुद पुलिस अधिकारियों के पास कॉल करके कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद मझोला थाना पुलिस भी हरकत में आ गई।

थाना मझोला प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी ने बताया कि करुणा शर्मा की तहरीर पर आरोपी हिमांशु यादव, हेमापाल, अर्पित जैन और ऋषभ नाम के युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 325 के तहत बेजुबान की हत्या और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर पीएफए अध्यक्ष करुणा शर्मा का कहना है कि चार युवकों ने स्ट्रीट डॉग की सुनियोजित तरीके से छत से फेंक कर हत्या की है। उन्होंने बताया कि चौथा युवक अभिनव है, लेकिन तहरीर में गलती से ऋषभ नाम दे दिया था। इसे ठीक कराने के लिए पुलिस को प्रार्थना पत्र दे दिया गया है।

ये भी पढ़ें : Moradabad : सुप्रसिद्ध हास्य-व्यंग्य कवि डॉ. मक्खन मुरादाबादी का निधन, लोगों ने जताया शोक

ताजा समाचार

कासगंज: भरभराकर जमींदोज हुआ ईटों से बना लेंटर, दबकर तीन लोग घायल
कानपुर में उत्तर जिलाध्यक्ष के चुनाव में हंगामा, चुनाव अधिकारी की दिया जूते का बुके: VIDEO सोशल मीडिया में वायरल
कासगंज: आलू व्यापारी का अपहरण नहीं, उठा कर ले गई थी दिल्ली की पुलिस
Kanpur में सीएमओ ने CHC का किया निरीक्षण: अस्पताल परिसर में मिली गंदगी, 9 स्वास्थ्य कर्मी भी गायब मिले, एक दिन का वेतन रुका
अतीक अहमद की संपत्तियों को बेनामी घोषित करने का आयकर विभाग का आदेश न्यायाधिकरण ने रखा बरकरार
बदायूं: ट्रैक्टरों को खींचने की लगी शर्त तो देखने उमड़ा हुजूम...जानिए पुलिस ने कैसे पलट दी बाजी !