Vijay Hazare Trophy : करुण नायर और ध्रुव शौरी के नाबाद शतक से विदर्भ सेमीफाइनल में 

Vijay Hazare Trophy : करुण नायर और ध्रुव शौरी के नाबाद शतक से विदर्भ सेमीफाइनल में 

बड़ौदा। यश ठाकुर (चार विकेट) के बाद करुण नायर (नाबाद 122) और ध्रुव शौरी (118) की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत विदर्भ ने रविवार को विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टरफाइनल में 39 गेंदे शेष रहते राजस्थान को नौ विकेट से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली हैं। राजस्थान के 292 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ के लिए सलामी बल्लेबाज ध्रुव शौरी और यश राठौड़ की जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े। 19वें ओवर में अजय सिंह ने यश राठौड़ को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा।

 इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान करुण नायर ने ध्रुव शौरी के पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बनाये। करूण नायर ने 82 गेंदों में 13 चौके और पांच छक्के लगाते हुए (नाबाद112) रनों की पारी खेली। वहीं ध्रुव शौरी ने 131 गेंदों में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से (नाबाद 118) रन बनाये। विदर्भ ने 43.3 ओवर में एक विकेट पर 292 रन बनाकर नौ विकेट से मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। राजस्थान की ओर से एकमात्र विकेट अजय सिंह को मिला। इससे पहले आज यहां विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 19 के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गवां दिये।

 इसके बाद कप्तान महिपाल लोमरोर और दीपक हुड्डा ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी हुई। महिपाल लोमरोर (32) और दीपक हुड्डा (45) रन बनाकर आउट हुये। कार्तिक शर्मा ने 61 गेंदों में दो चौके और चार छक्के लगाते हुए (62) रनों की पारी खेली। शुभम गढ़वाल ने 59 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से (59) रन बनाये। समर्पित जोशी (23) और दीपक चहर (31)रन बनाकर आउट हुये। राजस्थान की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 291रनों का स्कोर खड़ा किया। विदर्भ की ओर से यश ठाकुर ने चार विकेट लिये। दर्शन नालकंडे, नचिकेत भूटे और हर्ष दूबे ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

ये भी पढे़ं : देवजीत सैकिया बने BCCI के नए सचिव, प्रभतेज सिंह भाटिया कोषाध्यक्ष चुने गए

ताजा समाचार

Kanpur में दरोगा से बदसलूकी, गालीगलौज: सड़क किनारे शराब पी रहे युवक ने खुद को बताया सीओ, साथियों संग मिलकर जमकर मचाया उत्पात
लखीमपुर खीरी: पलिया पहुंचे मंत्री सुरेश खन्ना ने तराई क्षेत्र को बताया प्रकृति का अनुपम उपहार 
लखीमपुर खीरी: पूरा परिवार मकान बंद कर गया था पैतृक गांव, चोरों ने ताले तोड़कर की लाखों की चोरी
No Helmet, No Fuel: अब UP में बिना हेलमेट के बाइक में नहीं भरा सकेंगे पेट्रोल, जानिए क्या है नई नीति
Chitrakoot: जेल प्रशासन ने उठाया अहतियाती कदम, विवाद के बाद गोप्पा और कुमकुम को भेजा दूसरी जेल
उत्तराखंड में बड़ा हादसा: 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 5 की मौत, कई घायल