रश्मिका मंदाना के पैर पर प्लास्टर, 'थामा', 'सिकंदर' और 'कुबेर' के डायरेक्टर्स से मांगी माफी, बोलीं-जल्द काम पर लौटूंगी
नई दिल्ली। फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की अदाकारा रश्मिका मंदाना ने बताया कि हाल ही में उनके पैर में चोट लग गई है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही काम पर लौटेंगी। फिल्म ‘‘एनिमल’’, ‘‘भीष्मा’’ और ‘‘गीता गोविंदम’’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं मंदाना (28) ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर शनिवार को एक पोस्ट साझा कर बताया कि उनके पैर में चोट लग गई है। उन्होंने यह जानकारी ऐसे समय में साझा की जब सोशल मीडिया पर उनको चोट लगने की खबरें प्रसारित हो रही थीं।
https://www.instagram.com/p/DEsJBv7olmP/?utm_source=ig_web_copy_link
मंदाना ने ‘इंस्टाग्राम’ पर उनके दाहिने पैर पर प्लास्टर लगी एक तस्वीर साझा की और लिखा कि जिम में मैंने खुद को घायल कर लिया। मंदाना ने चोट के कारण आगामी फिल्मों ‘थामा’, ‘सिकंदर’और ‘कुबेर’ की शूटिंग में हो रही दे रही के लिए फिल्म के निर्देशकों से खेद व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, ‘‘अब मैं अगले कुछ हफ्तों या महीनों के लिए ‘हॉप मोड’ में हूं बाकि भगवान ही जानते हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि जल्द ही मैं फिल्म थामा, सिकंदर और कुबेर की शूटिंग के लिए सेट पर वापस जा सकूं। फिल्म की शूटिंग में हो रही देरी के लिए मैं फिल्म निर्देशकों से खेद व्यक्त करती हूं।’
अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मैं जल्द ही वापसी करूंगी। बस यह सुनिश्चित करूंगी कि मेरे पैर ‘एक्शन’ के लिए फिट हों (या कम से कम कूदने के लिए फिट हों)...। ‘हॉप मोड’ में व्यक्ति एक पैर से कूदता है।
ये भी पढे़ं : Sahiba Song: स्टेबिन बेन की मधुर आवाज ने लाखों लोगों के दिलों को छूआ, बोले-'साहिबा' को मिले प्यार और प्रतिक्रिया से अभिभूत हूं