कानपुर में NSG कमांडो की ट्रेन से गिरकर मौत: रेंगती ट्रेन से उतरने के प्रयास में सिर के बल लड़खड़ा कर गिरे, छुट्टी पर आ रहे थे घर

कानपुर में NSG कमांडो की ट्रेन से गिरकर मौत: रेंगती ट्रेन से उतरने के प्रयास में सिर के बल लड़खड़ा कर गिरे, छुट्टी पर आ रहे थे घर

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में एनएसजी सूबेदार की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। वह दिल्ली स्थित एनएसजी में तैनात थे। छुट्टी पर वह अपने घर आ रहे थे। जीआरपी ने मामले में जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

NSG Commando Died

रेंगती ट्रेन से उतरने के दौरान सिर के बल लड़खड़ा कर गिरे

हनुमंत विहार थानाक्षेत्र के योग्रेंद्र बिहार निवासी सतीश कुमार सिंह (43) दिल्ली स्थित एनएसजी में सूबेदार थे। शनिवार को वह छुट्टी पर घर आ रहे थे। गोविंदपुरी स्टेशन पर दोपहर 11:30 बजे ट्रेन पहुंची, इस दौरान सूबेदार को लगा कि ट्रेन रुकने वाली है, जबकि ट्रेन रेंग रही थी और अचानक आगे बढ़ गई। लेकिन इस बीच वह रेंगती ट्रेन से उतरने का प्रयास किए और लड़खड़ा कर सिर के बल प्लेटफार्म पर गिर पड़े। जिससे उनकी मौत हो गई।

पत्नी, बेटे और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल

सूबेदार के ससुर दलवंत बहादुर सिंह ने बताया कि परिवार में दो बच्चे अंशि, शिवांश है। पत्नी नीतू को जब घटना की जानकारी हुई तो वह बिलख पड़ी। परिजन तुरंत अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जीआरपी ने मामले में जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सूबेदार की मौत से इलाके में शोक की लहर

सूबेदार की मौत से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। कमांडो सतीश के अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी पड़ी। उनकी मौत से हर किसी की आंखों में आंसू थे। रविवार को पोस्टमार्टम होने के बाद उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम-संस्कार किया गया।

ये भी पढ़ें- कानपुर के सचेंडी में गैस टैंकर में पिकअप की भिड़ंत...रिसाव से गैस लीकेज होने लगी, लगा जाम

ताजा समाचार

Chitrakoot: जेल प्रशासन ने उठाया अहतियाती कदम, विवाद के बाद गोप्पा और कुमकुम को भेजा दूसरी जेल
उत्तराखंड में बड़ा हादसा: 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 5 की मौत, कई घायल
राष्ट्रीय युवा दिवस पर बोले सीएम योगी- स्वामी विवेकानंद ने सनातन वैदिक संस्कृति को वैश्विक स्तर पर दिया बढ़ावा
School Closed: कानपुर में ठंड की वजह से बच्चों की छुट्टियां बढ़ीं, अब इस दिन तक बंद रहेंगे स्कूल...
शाहजहांपुर: गन्ने के खेत में आशिक के साथ थी पत्नी...पति ने रंगे हाथ पकड़ा तो हो गया ये कांड
सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने किए रामलला के दर्शन, कांग्रेस पर बोला तीखा हमला, जानें क्या कहा...