मुरादाबाद : जनता के हवाले हुआ एमडीए का डॉ. आंबेडकर नेचर पार्क, 20 रुपये का शुल्क देकर पार्क में कर सकेंगे सैर
मंडलायुक्त व एमडीए उपाध्यक्ष समेत अन्य अतिथियों ने किया उद्घाटन, पेड़ों के बीच मचान और ओपेन थियेटर, वाकिंग पथ, सेल्फी प्वाइंट और ओपेन जिम की मिलेगी सुविधा
मुरादाबाद, अमृत विचार। गुरुवार को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की ओर से विकसित डॉ. आंबेडकर नेचर पार्क का उद्घाटन कर दिया गया। पार्क के उद्घाटन की तैयारियां काफी दिनों से चल रही थी। जिसके तहत मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह और मुरादाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष शैलेष कुमार समेत अन्य अतिथियों ने पार्क का उद्घाटन किया और पार्क को जनता के हवाले कर दिया। अब महानगरवासी 20 रुपये का शुल्क देकर इस पार्क में सैर कर सकेंगे।
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा महानगर के आशियाना कालोनी स्थित डॉ. आंबेडकर नेचर पार्क को विकसित कराया गया है। इस पार्क का प्लान मंडलायुक्त और एमडीए उपाध्यक्ष ने संयुक्त रूप तैयार किया और इसे विकसित कराया। जिसके तहत गुरुवार को इस पार्क का उद्घाटन मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह और एमडीए उपाध्यक्ष शैलेष कुमार समेत अन्य अतिथियों ने किया। उद्घाटन के दौरान पार्क में जमकर आतिशबाजी भी की गई। पार्क के उद्घाटन के बाद पार्क परिसर में ही एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें कलाकारों ने अपने डांस व गीतों की प्रस्तुति दी।
इस दौरान मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह बताया कि डॉ.आंबेडकर नेचर पार्क में एक विजन को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। जिसमें सैर करने वालों को यहां लाइब्रेरी की सुविधा मिलेगी। पेड़ों के बीच मचान और ओपेन थियेटर जैसी सुविधाएं भी हैं। फव्वारा भी इस पार्क की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। बच्चों के लिए झूले से लेकर वाकिंग पथ, सेल्फी प्वाइंट और ओपेन जिम समेत अन्य सुविधाएं मिलेगी। इसके अलावा पार्क में खान-पान की दुकानें भी लगाई जाएगी। जिससे पार्क में आने वाले लोग घूमने के साथ-साथ खाने का भी आनंद ले सकेंगे। इस पार्क में प्रवेश शुल्क 20 रुपये निर्धारित किया गया है।
गुरुवार शाम पार्क के उद्धाटन मौके पर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सचिव अंजुलता, उपायुक्त सर्वेश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह, महापौर विनोद अग्रवाल, सदस्य विधान परिषद डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, सदस्य विधान परिषद गोपाल अंजान, एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल भैया, गुरजीत सिंह चड्डा, ठाकुर राहुल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, वाइपी गुप्ता, एमडीए से अमित कादियान, मुख्य अभियंता अरुण कुमार शर्मा समेत अन्य लोग शामिल रहे।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : अर्चना एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनें रद्द, पठानकोट तक चलेगी बेगमपुरा