मुरादाबाद : बाइक से टकराकर तेंदुए की मौत, बाइक सवार घायल
गुरुवार रात नौ बजे लौंगीखुर्द गांव के पास हुआ हादसा
तेंदुए के शव को देखती कोतवाली प्रभारी व पुलिस कर्मी।
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद), अमृत विचार। गुरुवार देर रात ठाकुरद्वारा-मुरादाबाद हाईवे पर लौंगी खुर्द गांव के निकट हरकली डिग्री कॉलेज के पास सड़क पार कर रहा तेंदुआ से तेज रफ्तार बाइक सवार टकरा गया। बाइक की टक्कर से तेंदुए की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर कोतवाली निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को सीएचसी ठाकुरद्वारा में भर्ती कराया गया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर तेंदुए के शव को कब्जे में लिया।
गुरुवार को थाना भोजपुर के गांव तिगरी निवासी साजिद पुत्र भूरा किसी काम से ठाकुरद्वारा आया था। वह रात नौ बजे बाइक से ठाकुरद्वारा की दिशा से अपने घर जा रहा था। तभी मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा हाईवे पर लौंगी खुर्द के निकट हरकली डिग्री कॉलेज के पास तेंदुआ सड़क पार कर रहा था। तेंदुए को देख साजिद घबराहट में अपना संतुलन खो बैठा और बाइक तेंदुए से टकरा गई। इससे साजिद बाइक सहित सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं तेंदुआ भी घायल होकर सड़क पर गिर गया।
सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस की सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। तब तक तेंदुए की मौत हो चुकी थी। वन दरोगा मदन सिंह का कहना है कि तेंदुए के सिर में गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौत हुई है। वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया। जबकि घायल साजिद का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घायल के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है ।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद आ रहे यति नरसिंहानंद को पाकबड़ा पुलिस ने रोका, बोले-मोहन भागवत भगवान नहीं हैं, हमारे मंदिर हमें वापस हों