कासगंज: भरभराकर जमींदोज हुआ ईटों से बना लेंटर, दबकर तीन लोग घायल

कासगंज: भरभराकर जमींदोज हुआ ईटों से बना लेंटर, दबकर तीन लोग घायल

कासगंज, अमृत विचार। ढोलना कोतवाली क्षेत्र के गांव हरसेना में ईटों से बना लेंटर भरभरा कर गिर गया। हादसे में लेंटर के नीचे खड़े तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें एक महिला को जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया।

गांव हरसेना निवासी महिपाल की छत का लेंटर रविवार की सुबह लगभग नौ बजे अचानक भरभराकर गिर गया। छत के छज्जे के नीचे महिपाल की 50 वर्षीय पत्नी सुमित्रा, 25 वर्षीय उसका पुत्र विनोद और गांव की 30 वर्षीय सत्यवती पत्नी मुकेश मौजूद थीं। लेंटर के मलबे की चपेट में आने से तीनों ही गंभीर घायल हो गई। उनकी चीख पुकार पर आस-पास के ग्रामीण दौड़ पड़े। मलबे को हटाकर तीनों को बाहर निकाला गया। घायल अवस्था में तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां तीनों घायलों का डॉक्टरों ने उपचार किया। जिनमें सत्यवती की स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने तीनों घायलों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

ताजा समाचार

अयोध्या: सास ने बहू को दांत से काटकर किया घायल, सीएचसी में चल रहा इलाज, जानें वजह
Ayodhya Weather: पांचे घंटे तक बूंदाबांदी, खिली धूप तो मिली राहत, शाम होते ही छाया कोहरा
Chitrakoot में भैंस ने वृद्ध को रौंदकर मार डाला: नगाड़े की धुन पर बिदकी भैंस, रस्सी तोड़कर युवक पर सींगों व पैरों से किया हमला
मित्रसेन यादव ने हमेशा गरीबों और मजलूमों के लिए कार्य किया: अवधेश प्रसाद
शाहजहांपुर: कातिल चाइनीज मांझे की तलाश में खंगाली दुकाने, बड़ी तादात में किया गया सीज
प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर 1.22 लाख ने किए रामलला के दर्शन, दूसरे दिन भी उमड़ा रेला, अनुराधा पौडवाल ने भजनों से किया आनंदित