कासगंज: होटल संचालक की करंट लगने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

कासगंज: होटल संचालक की करंट लगने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

सोरों जी, अमृत विचार: कछला गंगा घाट पर होटल चलाकर परिवार की गुजर-बसर करने वाले होटल संचालक की बिजली के करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। होटल की लाइट खराब हो जाने के बाद उसे ठीक करते समय युवक के साथ हादसा हो गया। परिजनों ने बिना कार्रवाई के ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव दतलाना निवासी राजकुमार पुत्र कप्तान सिंह बीते कई वर्षों से कछला गंगाघाट पर होटल चला रहा था। शनिवार की देर शाम होटल की लाइट खराब हो गई थी, और राजकुमार उसे ठीक कर रहा था। इसी बीच वह बिजली के करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मृतक के गांव दतलाना में दी गई, और रात में ही परिजन होटल पर पहुंचे। फिर शव लेकर वे गांव चले गए, जहां रविवार की सुबह गंगा किनारे गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया।

इस मामले में सोरों इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि करंट से मौत होने की जानकारी उन्हें अभी तक नहीं मिली है। परिजनों ने बिना विधिक कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

पांच भाइयों में से तीसरे नंबर का था राजकुमार
करंट की चपेट में आकर हुई राजकुमार की मौत के बाद ग्रामीणों ने बताया कि वह पांच भाइयों में से तीसरे नंबर का था। उसकी शादी नहीं हुई थी, और वह कछला में होटल चला कर वहीं रहता था। उसके सबसे छोटे भाई की बीमारी के कारण मौत हो चुकी थी। घटना को लेकर राजकुमार के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: आक्रोशित लोगों ने एक घंटा जाम कर दिया हमजापुर चौराहा, जानिए क्यों फूटा गुस्सा

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: पूरा परिवार मकान बंद कर गया था पैतृक गांव, चोरों ने ताले तोड़कर की लाखों की चोरी
No Helmet, No Fuel: अब UP में बिना हेलमेट के बाइक में नहीं भरा सकेंगे पेट्रोल, जानिए क्या है नई नीति
Chitrakoot: जेल प्रशासन ने उठाया अहतियाती कदम, विवाद के बाद गोप्पा और कुमकुम को भेजा दूसरी जेल
उत्तराखंड में बड़ा हादसा: 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 5 की मौत, कई घायल
राष्ट्रीय युवा दिवस पर बोले सीएम योगी- स्वामी विवेकानंद ने सनातन वैदिक संस्कृति को वैश्विक स्तर पर दिया बढ़ावा
School Closed: कानपुर में ठंड की वजह से बच्चों की छुट्टियां बढ़ीं, अब इस दिन तक बंद रहेंगे स्कूल...