कानपुर में उत्तर जिलाध्यक्ष के चुनाव में हंगामा, चुनाव अधिकारी की दिया जूते का बुके: VIDEO सोशल मीडिया में वायरल
On
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में उत्तर जिलाध्यक्ष के चुनाव में रविवार को हंगामा हो गया। भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष पद को लेकर पार्टी में नामांकन शुरू हो गए हैं। नामांकन शुरू होने के आधे घंटे बाद ही कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, नारेबाजी भी जमकर की गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। प्रांतीय परिषद के लिये 13 और जिलाध्यक्ष के लिये 56 नामांकन हुए। इस दौरान चुनाव अधिकारी को जूत का बुके दिया।
कानपुर में उत्तर जिलाध्यक्ष के चुनाव में हंगामा।@amritvicharnews pic.twitter.com/jQ46utIt8g
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 12, 2025
नोट- यह खबर अपडेट की जा रही है।